Get Mystery Box with random crypto!

1.परिवहन मंत्री बी. श्रीरामुलु के मुताबिक, किस राज्य में “Skil | UPSC Books English

1.परिवहन मंत्री बी. श्रीरामुलु के मुताबिक, किस राज्य में “Skill and Entrepreneurship Development University ” बनाने की योजना बनाई गयी है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) कर्नाटक
उत्तर: (D) कर्नाटक

2.नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने हाल ही में अंतरिक्ष से किस ग्रह के सतह के चित्र लिए है?
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध
उत्तर: (B) शुक्र

3.निम्न में से किस ऑटोमोबाइल कंपनी के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का हाल ही में निधन हो गया है?
(A) मारुती सुजुकी
(B) बजाज
(C) हौंडा
(D) हीरो
उत्तर: (B) बजाज

4.निम्न में से किस कंपनी के बोर्ड ने दूसरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए एन चंद्रशेखरन को अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?
(A) रिलायंस प्राइवेट लिमिटेड
(B) अडाणी प्राइवेट लिमिटेड
(C) टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड
(D) एचडीएफसी ग्रुप
उत्तर: टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड

5.इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा का विस्तार करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ समझौता किया है?
(A) केरल सरकार
(B) महाराष्ट्र सरकार
(C) पंजाब सरकार
(D) तेलंगाना सरकार
उत्तर: (D) तेलंगाना सरकार

6.हाल ही में किसने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए “जीवा कार्यक्रम” शुरू किया है?
(A) केनरा बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
उत्तर: (D) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

7.निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) विज्ञान मंत्रालय
(C) महिला मंत्रालय
(D) सेबी
उत्तर: (D) सेबी

8.इनमे से किस रोग का कारण बनने वाले वायरस की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित “ल्यूक मॉन्टैग्नियर” का हाल ही में निधन हो गया है?
(A) टीबी
(B) एड्स
(C) टाइफैड
(D) कोरोना
उत्तर: (B) एड्स

9.टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक, 2021 में कौन सा शहर विश्व का पांचवां सबसे भीड़भाड़ वाला शहर रहा है?
(A) बेंगलूरु
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) पुणे
उत्तर: (C) मुंबई

10.भारत का प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का इस साल कौन सा वां संस्करण आयोजित होने वाला है?
(A) 12वां
(B) 11वां
(C) 15वां
(D) 20वां
उत्तर: (C) 15वां