Get Mystery Box with random crypto!

* समस्त विभागों की ट्रांसफर पॉलिसी के ड्राफ्ट पर अब 18 मई को | सतत् एवं व्यापक शिक्षा

* समस्त विभागों की ट्रांसफर पॉलिसी के ड्राफ्ट पर अब 18 मई को होगा मंथन*

ब्यूरो/जयपुर । समस्त विभागों की ओर से ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर तैयार किए गए ड्राफ्ट पर मंथन अब 18 मई को होगा।

राज्यपाल कलराज मिश्र की प्रस्तावित बैठक के चलते मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया है। अब यह बैठक संभवतः 18 मई को होगी।
सीएस ने सभी विभागों को ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट करने के संबंध में निर्देशित किया था, जिसके बाद लगभग सभी विभागों ने इस पर कार्य किया। अब सीएस के साथ ड्राफ्ट पर मंथन के बाद इसे राज्य सरकार में उच्चस्तरीय मंथन के लिए रखा जाएगा।

* ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की तीव्रतम अपडेट के लिए शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को समर्पित चैनल से जरूर जुड़ें *
*WhatsApp  :* https://whatsapp.com/channel/0029Va9F9FPJ3juzdBjMqL0H

*Telegram :* https://telegram.me/cceguru

*-आपकी अपनी शुभचिंतक साथी*