Get Mystery Box with random crypto!

सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लि | Ias Mains

सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
#lucent


प्रश्‍न . चीन असम के किस दिशा में स्थित है ?
उत्तर – उत्तर दिशा

प्रश्‍न . मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन-सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
उत्तर – असम

प्रश्‍न . कंचनजंघा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है ?
उत्तर – सिक्किम

प्रश्‍न . सूर्य से सबसे नजदीक गृह कौन-सा है ?
उत्तर : बुध

प्रश्‍न . पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर – मालिगांव (गुवाहाटी)

प्रश्‍न . घरेलू उपयोग में पाया जाने वाले चीनी में पाया जाता है ?
उत्तर – सुक्रोज

प्रश्‍न . प्रथम भारतीय फ़िल्म “राजा हरिश्चंद्र” के निर्माता कौन थे ?
उत्तर – दादा साहेब फाल्के

प्रश्‍न . असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है ?
उत्तर – फखरुद्दीन अली अहमद

प्रश्‍न . पुस्तक “वार एन्ड पीस” के लेखक कौन है ?
उत्तर – लियो टॉलस्टाय

प्रश्‍न . मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति