Get Mystery Box with random crypto!

पूर्णिया के बायसी विधानसभा अंतर्गत मझुआ में 22मई को असामाजिक त | Jignesh Mevani

पूर्णिया के बायसी विधानसभा अंतर्गत मझुआ में 22मई को असामाजिक तत्वों ने दलित बस्ती जला दिया,करीब 25 परिवार का घर जलकर राख हो गया,कुछ लोग घायल भी हैं। @NitishKumar जी यह घटना सुशासन की पोल खोल रहा है।आविलंब करवाई कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ उचित मुआवजा दें।