Get Mystery Box with random crypto!

चाटुकार एक व्यक्ति कम्पनी के सभी कामों से बचता था लेकिन बॉस क | 😂 “ғυη υηℓιмιтε∂” 🔞

चाटुकार

एक व्यक्ति कम्पनी के सभी कामों से बचता था लेकिन बॉस को मक्खन लगाने में माहिर था.....


वह बॉस के आदेश के अनुसार सभी काम करता था। ऑफ़िशियल काम को छोड़ कर वह बॉस के सभी निजी काम, जैसे उनके बेटे की कॉलेज फ़ीस जमा करना , बेटी की डांस कॉस्ट्यूम ख़रीदना ,उनकी कार की सर्विसिंग का काम , उनके बेटे का प्रोजेक्ट पूरा करना, यानि लगभग सब कुछ करता था......

ज़ाहिर था कि वह बॉस का पसंदीदा था।

उसे सभी प्रोत्साहन और इन्क्रीमेंट समय से मिलता था और दूसरी तरफ़ बाक़ी कर्मचारी ऑफ़िशियल काम पूरा करने पर भी बॉस की डाँट खाते रहते थे...

एक दिन अचानक बॉस की मां के निधन की ख़बर मिली......

सारे कर्मचारी बहुत उदास चेहरे के साथ उनके घर भागे, जैसे उनकी ही मां का देहांत हो गया हो....


और हैरानी की बात यह थी कि ऐसे वक्त में वो चापलूस बॉस के घर के आसपास भी नहीं देखा गया....


जिसके बारे में हर कोई कयास लगा रहा था कि वह अनुपस्थित कैसे..


अब अन्य कर्मचारियों ने माल्यार्पण से सुसज्जित वाहन की व्यवस्था की और बॉस की मां को श्मशान ले जाया गया...

लेकिन जब सब शवदाह गृह पहुंचे तो पहले से ही 16 शव बिजली से जलने के लिए कतार में थे.....


प्रत्येक शरीर को जलने में लगभग एक घंटा लग रहा था .... यानी कि कुल मिलाकर सूर्यास्त से पहले दाह संस्कार संभव नहीं था.....

बॉस का चेहरा लाल हो गया था और बाक़ी सब भी परेशान थे......

अचानक कतार में पड़े 16 शवों में से दूसरा शव उठ बैठा .......


उपस्थित सब लोग मारे डर के भाग खड़े हुए.....


बाद में पूर्ण आश्चर्य के साथ पता चला कि यह कोई शव नहीं था, बल्कि वही "चाटुकार" था.....


उसने तुरंत बॉस को बताया ...

सर, माफ़ी चाहता हूं कि सुबह से आपके घर नहीं आ सका.....
क्योंकि जैसे ही आपकी माता जी के देहांत का समाचार सुना और देखा कि सब आपके घर की तरफ़ भाग रहे हैं तो ख़्याल आया कि पहले यहां का भी इंतज़ाम देख लूं। और देखा तो पाया कि जब आप बॉडी लेकर आयेंगे तो शाम तक मुश्किल से नंबर आ पाएगा....

तो बस आपकी ख़ातिर सुबह से ही आपकी माता जी का नंबर लगा दिया सर....
सुबह 8 बजे से ही लाश बनकर लेटा हुआ हूं यहां......

सब उसकी प्रतिबद्धता के स्तर को देखकर दंग रह गए और बॉस...
कभी उसको बड़े प्यार से देखते तो कभी बाक़ी कर्मचारियों को खा जाने वाली निगाहों से....