🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

कहानी एक कारीगर की - हिंदी प्रेरणादायक कहानी एक बार की बात | Motivational Quotes Thoughts Status

कहानी एक कारीगर की - हिंदी प्रेरणादायक कहानी

एक बार की बात है एक सेठ के यहां एक कारीगर मकान बनाने का काम करता था।

समय के साथ जब कारीगर बूढ़ा हुआ तो कारीगर ने सेठ से कहा कि अब मै अपने काम से रिटायर होना चाहता हूं।

सेठ ने कुछ सोचा और कारीगर से कहा कि चलो तो फिर जाते जाते एक मकान ओर बना दो।

तो कारीगर ने ऊपरी मन से एक ओर मकान बनाने के लिए हा कर दी।

अब कारीगर मकान तो बना रहा था लेकिन उसका मन काम करने में नहीं लग रहा था। सोच रहा था कि सेठ के यहां इतने साल काम किया तो भी जाते जाते कुछ देने के बदले मुझसे काम करवा रहा है।

इसी सोच से काम करने के कारण घर भी सही से नहीं बना पा रहा था। आखिरकार उसने घर बनाया लेकिन वो उतना अच्छा नहीं बना, जितना वो पहले बनता था।

काम पूरा करके सेठ के पास गया। सेठ ने पास बुलाया और कहा, “तुमने पूरी ज़िन्दगी मेरे लिए बेहतरीन मकान बनाये। मैं तुम्हारे काम से बड़ा खुश हूं। इसलिए मैं आज तुम्हे भी कुछ देना चाहता हूं। तुमसे जो घर आखिर में बनवाया है, वी मैने तुम्हारे लिए ही बनवाया हैं।” इतना कहकर सेठ ने मकान की चाबी कारीगर को दे दी।

अब कारीगर मन ही मन में पछता रहा था कि मैंने खुद के घर को ही सही से नहीं बनाया।

शिक्षा: दोस्तो इस कहानी से हमे ये शिक्षा मिलती है कि हमे अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए। बाकी जो नतीजे मिलेंगे वो अपने अच्छे के लिए ही होंगे।


Daily Motivational Thoughts and Life Quotes.

Follow and Subscribe Our Official Telegram Channel
#Motivation #Thoughts #Success #JoshTalks #Aim #Target #Growth #Personality #Development #Stories #Hindi #English

@Motivational_Quotes_Thoughts

All Rights Reserved 2023. Motivational Quotes Thoughts (MQT)