🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

चर्चा में - नीति आयोग - नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव क | All rajsthan exam news

चर्चा में -

नीति आयोग -

नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार के इस्तीफा देने के बाद 1 मई से डॉ. सुमन बेरी उपाध्यक्ष बनेंगे।
ये नीति आयोग के अबतक के तीसरे उपाध्यक्ष होंगे।

नीति आयोग की स्थापना - 1 जनवरी 2015

नीति आयोग के अध्यक्ष - प्रधानमंत्री

नीति आयोग के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) - अमिताभ कांत

नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष - श्री नरेन्द्र मोदी

नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष - श्री अरविंद पनगढ़िया

नीति आयोग के प्रथम सीईओ - सिंधुश्री खुल्लर


विशेष - नीति आयोग न तो संवैधानिक निकाय है और ना ही सांविधिक निकाय।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाता है।

नीति आयोग के पूर्ण कालिक सदस्यों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाता है।

नीति आयोग में 5 पूर्ण कालिक एवं 2 अंश कालिक सदस्यों का प्रावधान है।

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में प्रधानमंत्री , सभी राज्यों के मुख्यमंत्री / सभी केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक ( उप राज्यपाल ) , पदेन सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य होते है।