🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

लम्पी स्किन डिजीज से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वीकृति औषधि एवं वै | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

लम्पी स्किन डिजीज से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वीकृति औषधि एवं वैक्सीन खरीद के लिए 30 करोड़ की मंजूरी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लम्पी स्किन डिजीज से बचाव तथा रोकथाम के लिए औषधि एवं वैक्सीन खरीदने हेतु 30 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार लम्पी स्किन डिजीज के रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। इससे पहले बिना टेंडर के जरूरत की दवाइयां खरीदने जैसे निर्णय किए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि पशुपालन विभाग द्वारा वर्तमान में प्रदेशभर में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारियों को औषधि एवं वैक्सीन खरीदने हेतु पशुधन निशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 30 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रस्ताव के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा यह वित्तीय मंजूरी दी गई है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/