🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

05 May 2021 Current Affairs Q.1. किसे जापान का 'ऑर्डर ऑफ द र | Adda 247 Best

05 May 2021 Current Affairs

Q.1. किसे जापान का "ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सर्" पुरस्कार दिया गया है ?
Ans. श्यामला गणेश

Q.2. भारतीय सेना ने किस राज्य में पहली "ग्रीन सोलर एनर्जी हार्नेसिंग प्लांट" का उद्धाटन किया है ?
Ans. सिक्किम

Q.3.किसे रेलवे बोर्ड का नया सदस्य नियुक्त किया गया है ?
Ans. संजय कुमार मोहंती

Q.4. भारतीय नौसेना द्वारा ऑक्सीजन की त्वरित आपूर्ति के लिए कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है ?
Ans. ऑपरेशन समुद्र सेतु-1

Q.5. "युद्धवीर मेमोरियल अवार्ड" किसे प्रदान किया गया है ?
Ans. डॉ इविता फर्नान्डीज

Q.6. किसे जापान का "ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन" पुरस्कार दिया गया है ?
Ans. श्यामला गणेश

Q.7. 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमक दिवस

Q.8. किसे RBI का नया उप-गवर्नर नियुक्त करने का घोषणा किया गया है ?
Ans. टी रविशंकर

Q.9. किस देश ने भारत के लिए "P-8। पेट्रोल एयरक्राफ्ट" बेचने की मंजूरी दी है ?
Ans. USA

Q.10. ऑक्सीजन की समय पर पहुंच के लिए किसने "ऑक्सीजन ऑन व्हील्स" नाम से सुविधा की शुरुआत किया है ?
Ans. आनंद महिंद्रा

●☞𝗝𝗢𝗜𝗡➠ यहाँ पर Click करें