🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

16 November 2021 Current Affairs 1. कौनसा राज्य स्टार्ट-अप म | Adda 247 Best

16 November 2021 Current Affairs

1. कौनसा राज्य स्टार्ट-अप मिशन और सिस्को लॉन्यपैड एक्सेलेरेटर प्रोग्राम संयुक्त रूप से अग्रणी टेक्नोप्रेन्योरशिप सीरीज़ की मेजबानी करेगा ?
Ans. केरल

2. किस बैंक ने अभिनेता जुबिन गर्ग को असम के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
Ans. बंधन बैंक

3. किस केंद्रीय कानून और न्यायमंत्री द्वारा नागरिकों के लिए टेली-लॉ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?
Ans. श्री किरेन रिजिजू

4. किस मंत्रालय ने सफाई मित्र सुरक्षा चुनौती पर जागरूकता अभियान शुरू किया है ?
Ans. आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

5. रक्षा सचिव जिन्होंने एनडीसी में "फोर्स इन स्टेटक्राफ्ट" नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
Ans. डॉ. अजय कुमार

6. 15 नवम्बर को किस भारतीय राज्य का गठन दिवस मनाया जाता है ?
Ans. झारखण्ड

7. किस राज्य में न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन कार्यक्रम शुरू किया गया ?
Ans. कर्नाटक

8. किस राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्कूलों में सभी छात्रों के लिए पंजाबी भाषा को अनिवार्य कर दिया है ?
Ans. पंजाब

9. केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ?
Ans. जनजातीय गौरव दिवस

10. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने अगले तीन वर्ष में ई-वाहनों के लिए कितने चार्जिंग स्टेशन लगाने की घोषणा की है ?
Ans. 10 हजार

●☞𝗝𝗢𝗜𝗡➠ यहाँ पर Click करें