🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

31 December 2021 Current Affairs 1. गुजरात में किस नाम से | Adda 247 Best

31 December 2021 Current Affairs

1. गुजरात में किस नाम से मशहूर उद्योगपति विरल सुधीरभाई देसाई को "ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021" से सम्मानित किया है ?
Ans. ग्रीन मैन

2. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की "2021 पर्सन ऑफ द ईयर" नामित किया है ?
Ans. आलिया भट्ट

3. भारत सरकार ने किस बैंक के MD&CEO अतुल कुमार गोयल को फरवरी से पीएनबी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करते की मंजूरी दी है ?
Ans. यूको बैंक

4. जापान ने तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज H-Il A204 रॉकेट के माध्यम से कौनसा संचार उपग्रह लॉन्च किया है ?
Ans. इनमारसैट-6 FI

5. बिजनेस लाइन की संपादकीय सलाहकार आरती कृष्णन को किस समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ?
Ans. SEBI

6. किस मोटर्स कंपनी ने ईशिन चिहाना को इंडिया ग्रुप के अपने नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans. यामाहा मोटर्स

7. महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर कौन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाला भारतीय विकेटकीपर बना ?
Ans. रिषभ पंत

8. पंकज आडवाणी ने ध्रुव सीतवाला को हराकर अपना कौनसा टूर्नामेंट जीतकर "राष्ट्रीय बिलियडर्स खिताब 2021" अपने नाम किया है ?
Ans. 11वां टूर्नामेंट

9. भारतीय मूल के नारंद्रन "जोडी" कोल्लापन को किस देश की सर्वोच्च न्यायिक पीठ , संवैधानिक न्यायालय में नियुक्त किया है ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका

10. किस राज्य ने सुराई इकोटूरिज्म जोन और 'काकरा क्रोकोडाइल ट्रेल' का उद्घाटन किया ?
Ans. उत्तराखण्ड

●☞𝗝𝗢𝗜𝗡➠ यहाँ पर Click करें