🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

पिता का बल पुत्र बल है *बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में | Bihar Board English/Hindi(Amit Sir English Guru)✍️

पिता का बल पुत्र बल है

*बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया !*

*और प्यार से अपने पुत्र से पूछा...*

*"इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है"?*

*पुत्र ने पिता को बड़े प्यार से हंसते हुए कहा "मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी "!*

*पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी, उसे विश्वास था कि उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान आप हैैं, जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया !*

*उनकी आँखे छलछला आई !*
*वो चेंबर के गेट को खोल कर बाहर निकलने लगे !*

*उन्होंने एक बार पीछे मुड़ कर पुनः बेटे से पूछा एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है ???*

*पुत्र ने इस बार कहा...*
*"पिताजी आप हैैं,*
*इस दुनिया के सब से*
*शक्तिशाली इंसान "!*

*पिता सुनकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने कहा "अभी तो तुम अपने आप को इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान बता रहे थे अब तुम मुझे बता रहे हो " ???*

*पुत्र ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाते हुए कहा ..*

*"पिताजी उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था, जिस पुत्र के कंधे पर या सिर पर पिता का हाथ हो वो पुत्र तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना,,,,,*

*बोलिए पिताजी" !*

*पिता की आँखे भर आई उन्होंने अपने पुत्र को कस कर के अपने गले लगा लिया !*
*"तब मैं चन्द पंक्तिया लिखता हुं"*

*जो पिता के पैरों को छूता है , वो कभी गरीब नहीं होता ।*

*जो मां के पैरों को छूता है , वो कभी बदनसीब नही होता ।*

*जो भाई के पैराें को छुता है , वो कभी गमगीन नही होता ।*

*जो बहन के पैरों को छूता है , वो कभी चरित्रहीन नहीं होता ।*

*जो गुरू के पैरों को छूता है , उस जैसा कोई खुशनसीब नहीं होता !*

*अच्छा दिखने के लिये मत जिओ.. बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ !*

*जो झुक सकता है वह सारी , दुनिया को झुका भी सकता है !*

*अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये , तो बुरी आदत समय बदल देती है !*

*चलते रहने से ही सफलता है , रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है !*

*झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है ! अच्छी सोच , अच्छी भावना, अच्छा विचार मन को हल्का करता है !!*

*सदैव अपने गुरु, माता, पिता और बुजुर्गो का सम्मान करें *

अमित सर (आप सब इस कहानी से सिख लेकर अपने पिता जी के सपने को साकार करें हमारा सहयोग भी अपेक्षित रहेगा )