🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

9 August 2021 Current Affairs 1. भारतीय रेलवे ने डीजल इंज | SSC Tube Official ™

9 August 2021 Current Affairs

1. भारतीय रेलवे ने डीजल इंजन की जगह किस इंजन को प्रयोग करने वाली है ?
Ans. हाइड्रोजन ईधन

2. किसने सर्वश्रेष्ठ 87.58 मीटर जैवलिन थो में गोल्ड जीता है ?
Ans. नीरज चोपड़ा

3. किस राज्य सरकार ने महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण कार्यक्रम लांच किया है ?
Ans. राजस्थान सरकार

4. किस देश ने अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से कोरल को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों से युक्त सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans. थाईलैंड

5. 8 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस

6. इसरो ने कब सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह "E0S-03 " लॉन्च किये जाने की घोषणा की है ?
Ans. 12 अगस्त

7. डॉ. धृति बनर्जी को भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की कौन सी महिला निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गयी है ?
Ans. पहली

8. केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है ?
Ans. मेजर ध्यानचंद

9. किस आईआईटी संस्थान ने उत्तराखंड के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्प "EEW" लांच किया है ?
Ans. आईआईटी रुड़की

10. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने किस शहर में फूड डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक-साइकिल लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. हैदराबाद

■ Share जरूर करें ....