🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

SSC Tube Official ™

Logo of telegram channel current_affairs_for_u — SSC Tube Official ™ S
Logo of telegram channel current_affairs_for_u — SSC Tube Official ™
Channel address: @current_affairs_for_u
Categories: Education
Language: English
Country: Not set
Subscribers: 2.20K
Description from channel

SSC tube is 100% free online Guide for Competitive Exams Preparation and provides best study materials, exam and result re-lated updates and notifications

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


The latest Messages 130

2021-08-17 07:32:00 17 August 2021 Current Affairs

1. कौनसा राज्य है जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

2. भारत का कौनसा पहला अस्पताल है जिसके अंदर फायर स्टेशन स्थापित किया गया है ?
Ans. एम्स दिल्ली

3. किस क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाडी शाकिब अल हसन को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया है ?
Ans. बांग्लादेश क्रिकेट टीम

4. ब्रिटिश कंपनी होउसेफ्रेश की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2020 में विश्वभर में सबसे प्रदृषित देश कौनसा था ?
Ans. बांग्लादेश

5. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा को किस राज्य का अतिरिक्त प्रभार दिया है ?
Ans. मिजोरम

6. प्रधानमंत्री ने लगातार कौनसी बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है ?
Ans. 8वी

7. किस एयरलाइन कंपनी ने ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़़ियों को 5 वर्ष तक फ्री हवाई सफर देने की घोषणा की है ?
Ans. गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी

8. किस राज्य ने वंदना कटारिया को "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान" का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ?
Ans. उत्तराखंड

9. कौन सा एप्प विश्वभर में सबसे अधिक बार डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है ?
Ans. टिकटॉक

10. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है ?
Ans. 1,380 पुलिस कर्मी

■ Share जरूर करें ....
579 views04:32
Open / Comment
2021-08-17 04:37:02
Free Current Affairs PDF for SSC

Last 6 months current affairs covered by Oliveboard

Ekdam Free PDF h and bahut important h easily marks gain karne mein

Download full PDF at free:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=ARV
525 views01:37
Open / Comment
2021-08-16 16:44:19 ╭───────────────────╮
Daily CA One Liners | 16-08-2021
╰───────────────────╯

1. In commemoration of the 75th anniversary of India''s Independence Day, a leading Indian diaspora organisation in the US hoist the biggest tricolour unfurled at the iconic Times Square on August 15.

भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, अमेरिका में एक प्रमुख भारतीय प्रवासी संगठन 15 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया।

2. Vice President and Rajya Sabha chairperson M. Venkaiah Naidu completed four years in office.

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर लिये।

3. India’s drug regulator has given approval for a study to be conducted by the Christian Medical College (CMC), Vellore on mixing of COVID-19 vaccines Covaxin and Covishield.

भारत के औषधि नियामक ने कोविड-19 रोधी टीकों - कोवैक्सीन और कोविशील्ड के संयोजन पर वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) द्वारा किए जाने वाले एक अध्ययन को स्वीकृति दे दी है।

4. Indian and American bodies have signed an agreement on monsoon data analysis and cooperation to improve weather forecasts in the region.

भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं ने मानसून के डेटा विश्लेषण और क्षेत्र में मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए सहयोग को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

5. The Uttarakhand High Court is going to start mobile e-courts for speedy disposal of cases in remote hill areas of the state which do not have easy access to courts.

उत्तराखंड उच्च न्यायालय प्रदेश के उन दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए मोबाइल ई-न्यायालय शुरू करने जा रहा है जहां न्यायालय लोगों की आसान पहुंच में नहीं हैं।

6. The union territory of Ladakh is hosting the first edition of The Himalayan Film Festival 2021 (THFF) from September 24 to 28 in Leh capital city.

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख इस साल 24 से 28 सितम्बर के बीच लेह में पहला ‘द हिमालयन फिल्म उत्सव’ (टीएचएफएफ) 2021 आयोजित करेगा।

7. Chief Minister Arvind Kejriwal launched 33 faceless services of the Transport department that can be availed online by Delhiites, and said it was a revolutionary step.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग की 33 ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की और कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है।

8. Senior YSRC leader YV Subba Reddy was once again sworn in as the Chairman of Tirumala Tirumala Devasthanams (TTD).

वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वाई वी सुब्बारेड्डी ने एक बार फिर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।

9. Arunachal Pradesh Governor Brigadier B D Mishra (retd) was given additional charge of Mizroam, according to a communique by the Rashtrapati Bhavan.

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

10. Eurosport India secures rights to broadcast Tokyo 2020 Paralympic Games. The Tokyo Paralympic Games, scheduled to be held between August 24 & September 5.

यूरोस्पोर्ट इंडिया ने तोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के प्रसारण अधिकार हासिल किये। तोक्यो पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच किया जाएगा।

11. Global consultancy firm PwC India said it will invest up to Rs 1,600 crore and create additional 10,000 jobs in the next five years.

वैश्विक परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी इंडिया ने कहा कि वह अगले पांच साल में भारत में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी तथा 10,000 और नौकरियों का सृजन करेगी।
674 views13:44
Open / Comment
2021-08-16 15:38:15
अब 14 महीने का टेस्टबूक पास प्राप्त करें सिर्फ 299 Rs में
आज़ादी महँगे कोचिंग क्लासेज से

ATTEMPT FREE MOCK TEST NOW -
SSC - https://link.testbook.com/OBWuJdj5dib
RRB - https://link.testbook.com/oihVR64wGib

370+ परीक्षा के लिए केवल 299₹ में स्मार्ट तैयारी करें !

14 months Testbook Pass at Just 299₹
Offer Only for Today

ऑफर लिंक - https://link.testbook.com/5IYgvIrd0gb
588 views12:38
Open / Comment
2021-08-16 07:49:34 16 August 2021 Current Affairs

1. प्रधानमंत्री द्वारा 14 अगस्त को कौनसा स्मरण दिवस मनाने की घोषणा की है ?
Ans. विभाजन भयावह स्मरण दिवस

2. भारत के कितने और आर्द्रभूमियों को रामसर सचिवालय से रामसर स्थलों के रूप में मान्यता दी है ?
Ans. चार

3. भारत और किस राज्य के शोधकर्ताओं के मुताबिक भारत की पुरानी बीमारी के बोझ ने कोविड लहर को बढ़ावा दिया है ?
Ans. कैलिफोर्निया

4. किसने भारत की "वाहनों की आबादी" का आधुनिकीकरण करने केnउद्देश्य से राष्ट्रीय वाहन स्क्रैपेज नीति लांच की है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

5. कितने पुलिस अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया है ?
Ans. 152

6. किस मंत्रालय ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के बाजार के लिए "सोन चिरैया" नाम का ब्रांड लांच किया है ?
Ans. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

7. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कचरा उठाने के लिए शिकायत दर्ज करने में मदद करने के लिए कौनसा एप्प लांच किया है ?
Ans. cleancity App

8. भारत वर्तमान में स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में विश्वभर में कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. चौथे

9. भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारी राबोबैंक यूए पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. 1 करोड़ रुपये

10. 15 अगस्त को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. स्वतंत्रता दिवस ( भारत), राष्ट्रीय शोक दिवस (बांग्लादेश), कोरियाई मुक्ति दिवस (द्वितीय विश्व युद्ध)

■ Share जरूर करें ....
749 views04:49
Open / Comment
2021-08-16 04:36:03
FREE SSC Reasoning Ebook

150+ MCQs aapko milenge iss PDF mein woh bhi free of cost.

Download full PDF:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=ARV
696 views01:36
Open / Comment
2021-08-15 20:32:06 ╔═══════════════════╗
Daily Current Affairs | 15-08-2021
╚═══════════════════╝

Q.1. To which post has Dwitter appointed Manish Maheshwari as Managing Director in India?
Ans. Senior Director

Q.2. For which state 4 new flights have been announced by the Aviation Minister to start from 1st September?
Ans. Delhi to Madhya Pradesh

Q.3. Which country's second largest city Kandahar has been captured by Taliban?
Ans. Afghanistan

Q.4. This year in September 2021, its first ministerial level 2+2 meeting will be held between India and which country?
Ans. Australia

Q.5. Which country's government has demanded an emergency session of the United Nations Security Council?
Ans. Government of Afghanistan

Q.6. How many officers have been announced by the Government of India for the year 2018?
Ans. 69 Officers

Q.7. What is the rank of Neeraj Chopra in the World Athletics Rankings 2021 after winning the Gold Medal in Tokyo Olympics 2020?
Ans. Second

Q.8. Which space mission of ISRO has detected water molecules on the surface of the Moon?
Ans. Chandrayaan-2 Orbiter

Q.9. Name the Sports Minister of India who has launched Fit India Freedom Run 2.0 across the country?
Ans. Anurag Thakur

Q.10. In which state has Shri Nitin Gadkari announced road and highway projects worth Rs 1,000 crore?
Ans. Uttarakhand
759 views17:32
Open / Comment
2021-08-15 16:30:47 ╭───────────────────╮
Daily CA One Liners | 15-08-2021
╰───────────────────╯

1. The day Neeraj Chopra scripted history by winning Olympic gold medal at Tokyo Olympics, August 7, will be celebrated as National Javelin Day by the Athletics Federation of India (AFI).

नीरज चोपड़ा ने सात अगस्त को तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था और अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) इस दिन को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा।

2. Prime Minister Narendra Modi launched the Ujjwala 2.0 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana-PMUY) scheme at Mahoba district in Uttar Pradesh via video conferencing.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में उज्ज्वला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-पीएमयूवाई) योजना की शुरुआत की।

3. Health and Family Welfare Minister Mansukh Mandaviya said that the government has approved vaccine manufacturing facility for production of Bharat Biotech’s Covaxin in Ankleshwar, Gujarat.

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि सरकार ने गुजरात के अंकलेश्‍वर में भारत बायोटेक की को-वैक्‍सीन के उत्‍पादन को मंजूरी दे दी है।

4. Chinese and Russian military forces are engaged in joint exercises in northwestern China as ties grow between the two autocratic states amid uncertainty over instability in Afghanistan.

अफ़गानिस्तान में अस्थिरता को लेकर अनिश्चितता के बीच चीनी और रूसी सैन्य बलों ने उत्तर पश्चिमी चीन में संयुक्त अभ्यास किया।

5. The Bangladeshi government has announced the discovery of a new gas field in the country's Sylhet region, some 240 km northeast of capital Dhaka.

बांग्लादेशी सरकार ने राजधानी ढाका से लगभग 240 किलोमीटर उत्तर पूर्व में देश के सिलहट क्षेत्र में एक नए गैस फील्ड की खोज की घोषणा की है।

6. Hinduja Global Solutions Limited (HGS), the business process management entity of Hinduja Group, will sell its Healthcare Services business to Baring Private Equity Asia (BPEA), for an enterprise value of $ 1.2 billion.

हिंदुजा समूह की बिजनेस प्रोसेस प्रबंधन इकाई हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लि. (एचजीएस) अपने स्वास्थ्य सेवा कारोबार को बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (बीपीईए) से संबंद्ध कोषों को बेचेगी, यह सौदा 1.2 अरब डॉलर के उपक्रम मूल्य पर आधारित होगा।

7. The International Cricket Council (ICC) confirmed that it will bid for cricket’s inclusion in the 2028 Los Angeles Olympics.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुष्टि की कि वह लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के लिये दावा पेश करेगा।

8. Former Australian fast bowler Shaun Tait was appointed the bowling coach of Afghanistan with immediate effect.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया।

9. The global eradication of COVID-19 is more feasible than it is for polio, but considerably less so than it was for smallpox, according to an analysis published in the journal BMJ Global Health.

पोलियो की तुलना में वैश्विक स्तर पर कोविड-19 का उन्मूलन ज्यादा व्यावहारिक है लेकिन चेचक की तुलना में इसे रोक पाना मुश्किल है, ‘बीएमजे ग्लोबल हेल्थ’ जर्नल में प्रकाशित एक विश्लेषण में यह कहा गया है।

10. Renowned Ayurvedacharya Balaji Tambe passed away. He was 81.

प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य बालाजी तांबे का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
996 views13:30
Open / Comment
2021-08-15 15:36:14
अब 14 महीने का टेस्टबूक पास प्राप्त करें सिर्फ 299 Rs में
आज़ादी महँगे कोचिंग क्लासेज से

ATTEMPT FREE MOCK TEST NOW -
SSC - https://link.testbook.com/OBWuJdj5dib
RRB - https://link.testbook.com/oihVR64wGib

370+ परीक्षा के लिए केवल 299₹ में स्मार्ट तैयारी करें !

14 months Testbook Pass at Just 299₹
Offer Only for Today

ऑफर लिंक - https://link.testbook.com/5IYgvIrd0gb
582 views12:36
Open / Comment
2021-08-15 07:36:34 15 August 2021 Current Affairs

1. द्विटर ने इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष महेश्वरी को किस पद पर नियुक्त किया है ?
Ans. सीनियर डायरेक्टर

2. उडुडयन मंत्री द्वारा किस प्रदेश के लिए 4 नई उड़ानों को 1 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. मध्य प्रदेश से दिल्ली

3. तालिबान ने किस देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा कर लिया है ?
Ans. अफगानिस्तान

4. इस वर्ष सितंबर 2021 में अपनी पहली मंत्री स्तरीय 2+2 बैठक भारत और किस देश के बीच आयोजित की जाएगी ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

5. किस देश की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आपातकालीन सत्र की मांग की है ?
Ans. अफगानिस्तान सरकार

6. भारत सरकार ने वर्ष 2018 के लिए कितने अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार देने की घोषणा की है ?
Ans. 69 अधिकारियों

7. टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग 2021 में नीरज चोपड़ा कौनसे स्थान पर पहुंचे ?
Ans. दूसरे

8. इसरो के किस स्पेस मिशन ने चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं का पता लगाया है ?
Ans. चंद्रयान-2 ऑर्बिटर

9. भारत के खेल मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने देशभर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की है ?
Ans. अनुराग ठाकुर

10. श्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 1,000 करोड़ रुपये की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की है ?
Ans. उत्तराखंड

■ Share जरूर करें ....
999 views04:36
Open / Comment