🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और न | DIGITAL LIBRARY

Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


आठ व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और वे सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। उन सभी का covid19 का टेस्ट किया गया है। उनमें से चार पॉजिटिव पाए गए और चार नेगेटिव पाए गए। 

नोट: यदि दो व्यक्तियों का रिजल्ट समान है तो इसका अर्थ है कि दोनों पॉजिटिव हैं या दोनों नेगेटिव हैं। यदि दो व्यक्तियों के रिजल्ट अलग-अलग हैं, तो उनमें से एक पॉजिटिव है और दूसरा नेगेटिव है।

P और U के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं,U जो नेगेटिव पाया गया। S, U के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, S का एक निकटतम पड़ोसी है। R और W के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, W जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति पॉजिटिव हैं। T, V के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। U के दोनों निकटतम पड़ोसियों का रिजल्ट समान है। Q और S का रिजल्ट समान है। S और P का रिजल्ट अलग है।

Q1. निम्नलिखित में से Q और S के ठीक मध्य कौन बैठा है?

(a)R

(b)T

(c)P

(d)U

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से व्यक्तियों के कौन-से युग्म का रिजल्ट समान है?

(a)V-W

(b)T-Q

(c)P-Q

(d)U-R

(e) S-V


Q3. P और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) कोई नहीं 

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक 


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) R, V के ठीक बाएँ बैठा है 

(b) T के बाएं स्थान पर केवल एक व्यक्ति बैठा है

(c) P पॉजिटिव पाया गया 

(d) U और W का रिजल्ट समान है

(e) कोई सत्य नहीं है


Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समान है और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन-उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a)P

(b)T

(c)S

(d)R

(e) W


Direction (6-7): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु A, बिंदु B के 10 मी पश्चिम में है. बिंदु C, बिंदु B के 10 मीटर उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु C के 5 मी पूर्व में है. बिंदु E, बिंदु D के 5 मी उत्तर में है. बिंदु F, बिंदु E के 15 मी पश्चिम में है. बिंदु G, बिंदु F के 5 मीटर दक्षिण में है. बिंदु H, बिंदु G के 5 मी पश्चिम में है. 


Q6. बिंदु C और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 10 मी 

(b) 5 मी

(c) 11 मी

(d) 5√2 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. यदि बिंदु Z, बिंदु E और F के ठीक मध्य में है, तो बिंदु Z के संदर्भ में बिंदु D किस दिशा में है?

(a) उत्तर 

(b) दक्षिण

(c) दक्षिण-पूर्व 

(d) दक्षिण-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (8-10): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


तीन व्यक्ति अर्थात् P, Q और R बिंदु O से अपनी यात्रा आरम्भ करते हैं. P पूर्व दिशा में 10 मी चलता है और फिर अपने बाएं मुड़ता है और 10 मी चलता है. Q पश्चिम दिशा में 10 मी चलता है और फिर अपने बाएं मुड़ता है और 10 मी चलता है. R दक्षिण दिशा में 10 मी चलता है और फिर अपने बाएं मुड़ता है और 10 मी चलता है.  


Q8. अब बिंदु P के सन्दर्भ में, बिंदु R किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व 

(b) उत्तर

(c) दक्षिण 

(d) पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. बिंदु Q और बिंदु P के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 10 मी

(b) 20√2 मी

(c) 10√2 मी

(d) 20 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. बिंदु R के सन्दर्भ में , बिंदु Q किस दिशा में है? 

(a) उत्तर-पूर्व 

(b) उत्तर 

(c) पश्चिम 

(d) उत्तर-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

तीन पीढ़ी के परिवार में छह सदस्य अर्थात् A, F, D, B, C, और G हैं। उनमें से दो विवाहित युगल हैं और केवल दो पुरुष हैं। G, B की सास है.  A और F सहोदर हैं, A जो अविवाहित है । B के पति की केवल एक संतान है. D, F का पिता है।  


Q11. F, C की दादी से किस प्रकार सम्बन्धित है? 

(a) पुत्र 

(b) पिता

(c) माता

(d) पुत्री

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. A के पिता की पुत्रवधू कौन है? 

(a) A

(b) B

(c) F

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. एक महिला की और संकेत करते हुए, सुमित अपने इकलौते पुत्र से कहता है, "वह मेरी माता की पुत्रवधू की पुत्रवधू है". सुमित अपने माता-पिता की इकलौती सन्तान है.वह महिला सुमित से किस प्रकार सम्बन्धित है?

(a) बहन 

(b) भाई

(c) पुत्रवधू

(d) पत्नी 

(e) पुत्री


Q14. एक व्यक्ति को मंच पर दिखाते हुए, महिला कहती है, "वह उस व्यक्ति की इकलौती सन्तान है, जो मेरे पुत्र का ग्रैंडफादर है. मंच पर स्थित व्यक्ति महिला से किस प्रकार सम्बंधित है?’’ 

(a) पति

(b) ब्रदर-इन-लॉ