Get Mystery Box with random crypto!

*04 May 2021 Current Affairs in Hindi* Q.1. SHWAS और AROG ऋण | CURRENT AFFAIRS

*04 May 2021 Current Affairs in Hindi*

Q.1. SHWAS और AROG ऋण योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
*Ans. SIDBI*

Q.2. कौन 'सीमा सड़क संगठन' (BRO) में पहली बार महिला कमांडिंग अधिकारी बन गई है ?
*Ans. वैशाली एस हिवासे*

Q.3. विश्व का सबसे लंबा "पैदल यात्री पुल" का निर्माण कहां हुआ है ?
*Ans. पुर्तगाल*

Q.4. जनजातीय विकास के लिए 'TRIFED' ने किसके साथ समझौता किया है ?
*Ans. The Link Fund*

Q.5. डॉ. जोगिंदर दयाल का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे ?
*Ans. राजनीति*

Q.6. DRDO के द्वारा कौन सी 'एयर टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ?
*Ans. पाइथन-5*

Q.7. भारत किस देश के साथ विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच "2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद" शुरू करने का फैसला किया है ?
*Ans. रुस*

Q.8. कृषि मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 मे अनाज उत्पादन का लक्ष्य कितना रखा गया है ?
*Ans. 307 million tonnes*

Q.9. 3 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
*Ans. अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस*

Q.10. एशियाई खेल 1982 के किस स्वर्ण पदक विजेता का हाल ही में निधन हो गया ?
*Ans. गुलाम मोहम्मद खान*
Join~ @Upsc_Prelims_Current_Affair_PDF