🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है? (A) 1 जुल | General Knowledge Samanya Gyan

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
(A) 1 जुलाई से 1 जून

(B) 1 अप्रैल से 30 मार्च

(C) 1 जुलाई से 30 जून

(D) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

Ans: 1 जुलाई से 30 जून

देश की सरकार एवं केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती है?
(A) वैध मुद्रा

(B) सन्निकट मुद्रा

(C) वैधानिक मुद्रा

(D) स्वीकार्य मुद्रा

Ans: वैध मुद्रा

कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम जाना जाता था?
(A) इलाहाबाद बैंक

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

इनमें से कौन भारत सरकार का मुख्य बैंकर है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

‘सिंडिकेट बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया है?
(A) आंध्रा बैंक

(B) यूनियन बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) येस बैंक

Ans: केनरा बैंक

संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(A) रमेश भण्डारी

(B) नटवर सिंह

(C) कृष्ण मेनन

(D) विजयलक्ष्मी पंडित

Ans: विजयलक्ष्मी पंडित

भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था?
(A) रमेश समिति

(B) विजय केलकर समिति

(C) एन सिंह समिति

(D) केके समिति

Ans: विजय केलकर समिति

बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है?
(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय बैंक संघ

(C) आर.बी.आई.

(D) राज्य सरकार

Ans: आर.बी.आई.

भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?
(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) नाबार्ड

Ans: वित्त मंत्रालय

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा?
(A) आंध्रा बैंक

(B) कॉर्पोरेशन बैंक

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: उपर्युक्त दोनों

निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा एस.डी.आर. के मूल्य की गणना में शामिल नहीं की जाती है?
(A) येन

(B) युआन

(C) रूपया

(D) पौंड स्टर्लिंग

Ans: रूपया


भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था?
(A) 1949

(B) 1966

(C) 1991

(D) 1955

Ans: 1949

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत कब हुई?
(A) 2014

(B) 2015

(C) 2016

(D) 2017

Ans: 2015

चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन-सा है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: भारतीय स्टेट बैंक

चालू वित्तीय वर्ष के परिणामों को आधार मानकर अगले वर्ष का बजट तैयार करना क्या कहलाता है?
(A) जीरो आधारित बजट

(B) परिणाम बजट

(C) निष्पादन बजट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: निष्पादन बजट

एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) मनीला

(B) चीन

(C) पाकिस्तान

(D) स्विट्जरलैंड

Ans: मनीला

भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक, दिल्ली

(B) सिक्यूरिटी प्रेस, नोएडा

(C) सिक्यूरिटी प्रेस, मुंबई

(D) सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक

Ans: सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक

पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?
(A) न्यू बैंक ऑफ इंडिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: न्यू बैंक ऑफ इंडिया

बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A) प्रतिमाह

(B) तिमाही

(C) अर्ध वार्षिक

(D) वार्षिक

Ans: तिमाही

भारत सरकार ने देश के 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया था?
(A) जुलाई 1969

(B) अगस्त 1971

(C) मार्च 1981

(D) अप्रैल 1991

Ans: जुलाई 1969

‘केनरा बैंक’ का मुख्यालय कहां है?
(A) बेंगलूरू

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) दिल्ली

Ans: बेंगलूरू

ओरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
(A) मुम्बई

(B) कोलकाता

(C) बेंगलुरू

(D) गुरूग्राम

Ans: गुरूग्राम

अगर सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके, तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है?
(A) साख अनुदान

(B) अनुपूरक अनुदान

(C) लेखा अनुदान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: लेखा अनुदान

निम्न में से भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?
(A) अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) कनाड़ा

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: कनाड़ा

निम्नलिखित में से मियादी जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A) मासिक आधार

(B) तिमाही आधार

(C) अर्धवार्षिक आधार

(D) वार्षिक आधार

Ans: तिमाही आधार

सन् 1919 में किस बैंक का उद्वघाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया