Get Mystery Box with random crypto!

1. भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग कौन लगा सकता है ? ( | GK GS - General Knowledge and General Study Based on Lucent NCERT by ExamYoddha

1. भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग कौन लगा सकता है ?
(a) संसद
(b) उच्चतत्तम न्यायालय
(c) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिमंडल

2. किस व्यक्ति के प्रथम बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला ?
(a) सरदार पटेल
(b) गुलजारीलाल नन्दा
(c) टी. एन. पाई
(d) कामराज

3. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व को लिया गया है
(a) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका संविधान
(b) बिटिश संविधान
(c) आयरलैंड के संविधान
(d) आस्ट्रेलिया के संविधान

4. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(a) लोक सभा अध्यक्ष
(b) राज्य सभा का सभापति
(c) भारत का उपराष्ट्रपति
(d) भारत का राष्ट्रपति

5. पंचायती राज के चुनाव में खड़े होने के लिए एक व्यक्ति की आयु ............. की होनी चाहिए।

(a) 21 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष

6. ‘संविधान प्रारूप समिति’ के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?
(a)जवाहर लाल नेहरू
(b)भीमराव अंबेडकर
(c)बी.एन.राव
(d)महात्मा गांधी

7. प्रस्तावना में उपयोग किये गये शब्द ‘समाजवाद’ (socialist) और ‘धर्मनिरपेक्ष’ (secular) :
(a) मूल प्रस्तावना के भाग थे।
(b) 29 वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे।
(c) 42 वें संशोधन द्वारा जोडे़ गये थे।
(d) 44 वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे।

8. पंचायती राज की त्रिस्तरीय समिति का गठन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) वलवंत राय समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) विश्ववैश्य्या
(d) सिंथवी समिति

9. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नहीं नियुक्त करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

10. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोक सभाध्यक्ष

11. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं

12. भारत में किस तरह के प्रजातंत्र की व्यवस्था की गई है?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(d) तीनों में से कोई नहीं