Get Mystery Box with random crypto!

पिछले हफ्ते 200 चीनी सैनिक मुंह उठाकर अरुणाचल के तवांग इलाके म | Avinash Srivastava

पिछले हफ्ते 200 चीनी सैनिक मुंह उठाकर अरुणाचल के तवांग इलाके में घुस आए थे। यदि आपको याद हो तो अबसे करीब 20 दिन पूर्व कुछ चीनी सैनिक चोरी-छिपे भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय सेना के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को हानि पहुंचा कर भाग गए थे। पर इस बार भारतीय सेना चीनी सैनिकों की ओर से इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति की अपेक्षा लिए बैठी थी, तो इस बार जैसे ही 200 चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर अरुणाचल में दाखिल हुए भारतीय सैनिकों ने मौका देखकर उन्हें दबोच लिया कायदे से बिन बुलाए मेहमानों की आवभगत की, चीनी सैनिकों को आर्मी स्टाइल वाली मसाज थेरेपी दी गई लेकिन नाज़ुक चीनी सैनिकों में से 10 चीनी सैनिकों को भारतीय आर्मी के हॉस्पिटल में भर्ती तक कराना पड़ गया। पुनः हुई इस छीछालेदर के बाद इसके पहले की दुनिया को पता चले कि 200 चीनी सैनिक भारतीय सेना के आदित्य का आनंद ले रहे हैं, चीन ने पुनः बैक चैनल डिप्लोमेटिक रूट खोला और भारत के आगे विनयपूर्वक नतमस्तक होकर अपने कोमलांगी चीनी लड़को को वापस करने की मिन्नतें की। और फिर भारत में बड़ा हृदय दिखाते हुए सज कर आये चीनी सैनिकों को कायदे से बजाने के बाद चीन को सौंप दिया।

- रोहन शर्मा