🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

रूस के राष्ट्रपति पुतिन और मोदी के बीच हुई आज की बातचीत में ये | Avinash Srivastava

रूस के राष्ट्रपति पुतिन और मोदी के बीच हुई आज की बातचीत में ये सामने आया कि बचे हुए भारतीय स्टूडेंट्स को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल कर रहा है यूक्रेन, उन्हें ट्रेन में चढ़ने से रोका जा रहा है। खरकीव से बचे हुए भारतीय स्टूडेंट्स को बाहर निकलने की कोशिश कर रही है रूस की सेना। रूस नें ये भी कहा है कि यूक्रेन में भारतीय छात्र की मृत्यु के कारण की गहन जांच कराई जाएगी।