Get Mystery Box with random crypto!

Delhi में 'Saand Ki Aankh' - Tax Free की, 'Nil Batta Sanatta' | Avinash Srivastava

Delhi में "Saand Ki Aankh" - Tax Free की, "Nil Batta Sanatta" - Tax Free की और कबीर खान की "83 The Film" - Tax Free की लेकिन #TheKashmiriFiles को झूठी फ़िल्म करार देते हुए Delhi विधानसभा के सदन में मज़ाक उड़ाया Kejriwal ने और कहा कि Tax Free करने की मांग करने वालों को Vivek Agnihotri को सलाह देनी चाहिए कि मूवी को You Tube पर डाल दे। विश्वास मानिए Kejriwal के ठहाके Film पर नहीं अपितु Kashmiri हिन्दुवों पर थे। खुद दसियों Films का प्रमोशन किया है लेकिन धूर्तता देखिए कि #ArvindKejriwal ने BJP वालों पर Film का प्रमोशन करने को लेकर कटाक्ष किया। विश्वास मानिए Kejriwal जैसे मक्कार और धूर्त के बहिष्कार के अलावा उसे समर्थन करने वालों का भी सरेआम बहिष्कार करने की आवश्यकता है।