Get Mystery Box with random crypto!

शेयर बाजार LIVE : बाजार में फ्लैट कारोबार, सेंसेक्स 55594 और न | Grownups

शेयर बाजार LIVE : बाजार में फ्लैट कारोबार, सेंसेक्स 55594 और निफ्टी 16565 के पार, फार्मा, IT और FMCG शेयर्स में तेजी

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार के साथ शुरू हुआ। सेंसेक्स 55,565.64 पर और निफ्टी 16,545.25 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 45 अंकों की बढ़त के साथ 55594 पर और निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 16565 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें टेक महिंद्रा के शेयर 3% और एशियन पेंट्स के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।