Get Mystery Box with random crypto!

To the point- #National News- सुर्ख़ियों में- Positive | Haryana HSSC HPSC Police SI HTET

To the point-
#National
News-

सुर्ख़ियों में- Positive Pay System


हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने 01 जनवरी, 2021 से चेक ट्रंकेशन सिस्टम के लिए “पॉजिटिव पे सिस्टम(Positive Pay System)” लॉन्च करने कि बात कही है|

यह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा विकसित किया जाएगा व इसे प्रतिभागी बैंकों को उपलब्ध कराया जाएगा|

PPS को 50,000 रुपये और उससे अधिक की राशि के लिए चेक जारी करने वाले सभी खाताधारकों के लिए आवश्यक होगी|

इससे उच्च मूल्य के चेक के साथ धोखाधड़ी को रोकने में सहायता मिलेगी|


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

गवर्नर- शक्तिकांत दास
स्थापना- 1 अप्रैल 1935
मुख्यालय- मुंबई

कार्य-
मौद्रिक नीति तैयार करना
वित्तीय प्रणाली का विनियमन और पर्यवेक्षण करना
विदेशी मुद्रा का प्रबन्धन करना
मुद्रा जारी करना
साख नियन्त्रित करना