Get Mystery Box with random crypto!

13 December 2021 Current Affairs 1. किस कंपनी ने वर्ष 2022 | Haryana HSSC HPSC Police SI HTET

13 December 2021 Current Affairs

1. किस कंपनी ने वर्ष 2022 तक 1 लाख से अधिक शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से "साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम" शुरू किया है ?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट

2. पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसके द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक

3. किस राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने "दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना" शुरू की है ?
Ans. उत्तराखंड

4. DRDO और किसने पोखरण रेंज में स्वदेश में ही निर्मित स्टैंड-ऑफ एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. भारतीय वायु सेना

5. श्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्धाटन किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

6. किसने जम्मू-कश्मीर में 1000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की योजना बनाई है ?
Ans. नीति आयोग

7. कौनसी भारत की पहली एयरलाइन है जिसने ESG रिपोर्ट लॉन्च की है ?
Ans. INDIGO

8. किसने "वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग रिपोर्ट" प्रकाशित की है ?
Ans. IMD वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव सेंटर

9. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कैथरीन रसेल को संयुक्त राष्ट्र की किस एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया है ?
Ans. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष

10. नीति आयोग ने किसके साथ साझेदारी में कॉन्योक 2021-22 लॉन्च किया है ?
Ans. भारती फाउंडेशन