🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

09 December 2021 Current Affairs 1. भारत के किस पूर्व मुख्य | 🇮🇳 Gk And Current Affairs

09 December 2021 Current Affairs

1. भारत के किस पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया है ?
Ans. सुनील अरोड़ा

2. ओयो होटल्स एंड होम्स ने किस बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को रणनीतिक समूह सलाहकार नियुक्त किया है ?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक

3. किस बैंक ने भारत का पहला स्टैंडअलोन मेटल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है ?
Ans. IDFC FIRST BANK

4. RBI के आंकड़ों के अनुसार कौनसा राज्य महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बना है ?
Ans. गुजरात

5. किनारा कैपिटल ने 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर किस खिलाड़ी को अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
Ans. रवीन्द्र जडेजा

6. अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले भारतीय अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को AMS के सिप्रियन फोयस अवार्ड दिया जाएगा ?
Ans. कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी

7. BWF वर्ल्ड टूर 2021 का ख़िताब किस महिला खिलाडी ने अपने नाम किया है ?
Ans. सेयॉन्ग

8. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित म्यांमार की राजनीतिज्ञ "आंग सान सूकी" को कितने वर्ष की कारावास की सजा दी गयी है ?
Ans. 4 वर्ष

9. किस देश के खिलाडी विक्टर ऐक्सल्सन और चीन की ताइपे की ताइ जू-यिंग को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा वर्ष 2021 का पुरुष और महिला खिलाड़ी चुना गया है ?
Ans. डेनमार्क

10. भारत में आयोजित 21वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भारत और रूस के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए ?
Ans. 28 समझौते

■ Share जरूर करें ....