🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

12 December 2021 Current Affairs 1. किस IIT संस्थान के वैज | 🇮🇳 Gk And Current Affairs

12 December 2021 Current Affairs

1. किस IIT संस्थान के वैज्ञानिक रोपेश गोयल ने "यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट" पुरस्कार जीता है ?
Ans. IIT कानपूर

2. युद्ध के दिग्गजों, पूर्व सैनिकों और युद्ध विधवाओं के बच्चों को समर्थन देने के लिए SBI और किसने एक समझौता किया हैं ?
Ans. केंद्रीय सैनिक बोर्ड

3. भाषा संगम मोबाइल एप्प को कितनी भाषाओं के साथ लॉन्च किया है ?
Ans. 22 भाषाओं

4. कोविशील्ड वैक्सीन के विकास में भूमिका निभाने वाले किस कंपनी के कार्यकारी निदेशक डॉ सुरेश जाधव का निधन हुआ है ?
Ans. सीरम इंस्टीट्यूट

5. किसने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है ?
Ans. संयुक्त राष्ट्र महासभा

6. जर्मनी की संसद ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के ओलाफ स्कोल्ज़ को कौनसे चांसलर के तौर पर चुना गया है ?
Ans. नौवें

7. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने केनेडी स्पेस सेंटर फ्लोरिडा से एक नया एक्स रे मिशन लांच किया है ?
Ans. नासा

8. मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल और किस शहर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की है ?
Ans. इंदौर

9. विश्व बाल कोष दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 11 December

10. नीति आयोग ने किसके साथ साझेदारी में 'ई-सवारी इंडिया इलेक्ट्रिक बस गठबंधन' लॉन्च किया है ?
Ans. CESL और WRI इंडिया

■ Share जरूर करें ....