🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

14 December 2021 Current Affairs 1. रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब् | 🇮🇳 Gk And Current Affairs

14 December 2021 Current Affairs

1. रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स ने किसे आर्किटेक्चर के लिए 2022 RIBA रॉयल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है ?
Ans. बालकृष्ण दोशी

2. इन्वेस्ट इंडिया और किस टेलिकॉम कंपनी ने "स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज" लॉन्च किया है ?
Ans. Airtel

3. भारत के किस राज्य में स्थित हैदरपुर वेटलैंड को 1971 के रामसर कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स के तहत मान्यता दी गई है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

4. व्हीबॉक्स के द्वारा जारी इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2022 के कौनसे संस्करण में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. 9वें संस्करण

5. बैंकएश्योरेंस के लिए फेडरल बैंक और किसने एक समझोता किया है ?
Ans. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस

6. किस मंत्रालय ने "डिजिटल भुगतान उत्सव" नामक एक कार्यक्रम की मेजबानी की है ?
Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

7. केंद्रीय मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल ने किस राज्य में स्थित मोरमुगाओ बदरगाह पर नदी क्रूज सेवा का शुभारंभ किया है ?
Ans. गोवा

8. किस देश ने अपनी नई "जीरो कोविड पॉलिसी" लागू की है ?
Ans. हांगकांग

9. उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू ने पब्लिक सर्विेस एथिक्स पुस्तक का विमोचन किया जो किसके द्वारा लिखा है ?
Ans. आनंदीबेन मफतभाई पटेल

10. 21वीं सदी के चिह्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
Ans. अमित गोयनका

■ Share जरूर करें ....