Get Mystery Box with random crypto!

19 December 2021 Current Affairs 1. राष्ट्रीय हरित प्राधिक | 🇮🇳 Gk And Current Affairs

19 December 2021 Current Affairs

1. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में किस सरकार ने 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनो का रजिस्ट्रेशन रद्द का ऐलान किया है ?
Ans. दिल्ली सरकार

2. अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस विश्वभर में कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 दिसम्बर

3. किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार "नगदग पेल गि खोरलो" से सम्मानित किया है ?
Ans. भूटान

4. CBFC के सीईओ का नाम जिन्होंने नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फिल्म प्रभाग और CFSI के नए प्रमुख का पद्भार ग्रहण किया है ?
Ans. रविंदर भाकर

5. भारत ने वर्ष 2024 ओलंपिक के लिए टॉप एथलीटों की सूची में कितने एथलीटों को शामिल किया है ?
Ans. 148 एथलीटों

6. असम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए किसने 112 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
Ans. एशियाई विकास बैंक

7. किस रेस कार डाइवर को लंदन के विंडसर कैसल में नाइटहुड की उपाधि प्राप्त हुई है ?
Ans. लुईस हैमिल्टन

8. "आधारभूत साक्षरता सूचकांक" के अनुसार देश में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता दर की सूची में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौनसा राज्य पहले स्थान
पर रहा है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

9. किस देश ने नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोंच्च नागरिक पुरस्कार, नगदग पेल गि खोरलो (Ngadag Pel gi Khorlo) से सम्मानित किया है ?
Ans. भूटान

10. स्थाई कृषि के लिए किस राज्य ने UN-FAO और ICAR के साथ किया समझौता है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

■ Share जरूर करें ....