Get Mystery Box with random crypto!

21 December 2021 Current Affairs 1. किस राज्य ने माओवादी प | 🇮🇳 Gk And Current Affairs

21 December 2021 Current Affairs

1. किस राज्य ने माओवादी प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से "SAHAY" योजना शुरू की है ?
Ans. झारखंड

2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सेमीकंडक्टर को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. 76,000 करोड़ रुपये

3. किस राज्य ने "तमिल थाई वाज़थु" को राज्य गीत घोषित किया है ?
Ans. तमिलनाडु

4. महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए किस राज्य ने "मिशन शक्ति लिविंग लैब" शुरू करने के लिए UNCDF के साथ समझोता किया ?
And. ओडिशा

5. 20 दिसम्बर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस

6. किदांबी श्रीकांत बैडमिंटन की BWF World Championship के फाइनल में पहुचने वाले भारत के कौनसे पुरुष शटलर बन गए है ?
Ans. पहले

7. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट फॉर्मेंट में 150 मैच खेलने वाले विश्व के कौन से खिलाड़ी बन गए है ?
Ans. 10वें

8. किस देश ने सुरक्षा उपायों पर नाटो के साथ मसौदा समझौता लांच किया है ?
Ans. रुस

9. स्पेन के ह्यूएलवा में BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक किसने जीता था ?
Ans. लक्ष्य सेन

10. किसे टाइम के 2021 एथलीट ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया है ?
Ans. सिमोन बाइल्स

■ Share जरूर करें ....