Get Mystery Box with random crypto!

टॉप  हेडलाइंस : 19 March 2023 ────────────────────── 1. राष्ट् | IAS Polity Quiz™🎓

टॉप  हेडलाइंस : 19 March 2023
──────────────────────

1. राष्ट्रपति ने तिरुवनन्तपुरम में नागरिक अभिनंद समारोह में भाग लिया; ‘कुडुम्बश्री’ रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया और ‘उन्नति’ का शुभारंभ किया
2. काशी शंघाई सहयोग संगठन की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित


3. सात पीएम मित्रा (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क स्थलों की घोषणा की गई
4. गगनयान मिशन के तहत पहला परीक्षण वाहन प्रदर्शन (TV-D1) मई 2023 को आयोजित किया जाएगा

5. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्‍य में 19 नए जिलों और 3 मंडल मुख्यालयों के गठन की घोषणा की।
6. उत्‍तराखंड में पशु चिकित्‍सा और आयुर्वेद विषय पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन शुरू


7. वी वी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान और एसोचैम ने श्रम और रोजगार संबंधी नीतियों और सुधारों के समर्थन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
8. इंडिया पोस्ट ने शिपरॉकेट के साथ साझीदारी की, इससे स्टार्टअप्स और छोटे तथा मझोले उद्यमों को लाभ पहुंचेगा

9. कैबिनेट ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निर्धारित सीमा से अधिक निवेश करने के लिए महारत्न सीपीएसई को अधिकार सौंपने के वर्तमान दिशा-निर्देशों से एनटीपीसी लिमिटेड को छूट देने की मंजूरी दी
10. ढाका में, भारतीय उच्‍चायोग के इंदिरा गांधी सांस्‍कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित मिशन लाइफ कार्यक्रम


11. विशेष इस्‍पात के लिए उत्‍पादन से जुडी प्रोत्‍साहन योजना के अंतर्गत चयनित कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर
12. सैकड़ों वर्षों के धार्मिक संरक्षण के कारण जापान में बौद्ध मंदिर के पास रहने वाले सिका हिरण आनुवंशिक रूप से अद्वितीय

13. पोलैंड बना यूक्रेन (Ukraine) को लड़ाकू विमान देने वाला पहला नाटो देश
14. रवांडा को mRNA वैक्सीन उत्पादन के लिए अफ्रीकी महाद्वीप की पहली इकाई मिली


15. India Venture Capital Report 2023 : भारत ने दूसरे वर्ष चीन से अधिक यूनिकॉर्न जोड़े
16. सबसे कम विकसित देशों की सूची से बाहर निकलने जा रहा है भूटान

17. चीनी सर्च इंजन बायडू (Baidu) ने एर्नी बॉट पेश किया
18. वैश्विक बोतलबंद पानी उद्योग के प्रभाव पर रिपोर्ट जारी की गई


19. दिल्ली में हॉकी इंडिया के पांचवें वार्षिक पुरस्कार समारोह में झारखंड की सलीमा टेटे को असुंता लकड़ा अवार्ड
20. ज़ोजिला दर्रा (Zojila Pass) को फिर से खोला गया

21. अशोक लेलैंड ने तमिलनाडु संयंत्र में सभी महिलाओं की उत्पादन लाइन का अनावरण किया
22. नाइट फ्रैंक ने जारी की वेल्थ रिपोर्ट 2023


23. टेक महिंद्रा ने इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष मोहित जोशी को एमडी और सीईओ के रूप में नामित किया
24. अरुणाचल प्रदेश में पश्चिम कामेंग जिले के मंडला के पास सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

25. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना ने संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन किया
26. प्रधानमंत्री ने ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन किया


27. भारत ने मोटा अनाज (श्री अन्न) के अग्रणी उत्पादक देशों की मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी की
28. रेलवे ने छत्तीसगढ़ में ब्रॉडगेज नेटवर्क के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया

29. रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया
30. तेलंगाना के जनगांव जिले में किसानों के लिए कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्घाटन हुआ


31. एनजीटी ने कोच्चि नगर निगम पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
32. IMD ने UMANG मोबाइल एप पर 7 सेवाएँ शुरू कीं

33. ओ-स्मार्ट (O-SMART) योजना के कार्यान्वयन के लिये 2177 करोड़ रुपए की राशि आवंटित
34. भारतीय मानक ब्यूरो की 'मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखो' शृंखला का शुभारंभ


35. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2023: कतर की जगह सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट’ बना
36. के. कृतिवासन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ नियुक्त

37. केनरा बैंक ने यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड पेश किया
38. क्रिसिल का अनुमान, अगले वित्त वर्ष में 6% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था


39. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आधिकारिक बैंकिंग भागीदार के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ साझेदारी की
40. आरसीबी ने आईपीएल 2023 के लिए बैंकिंग भागीदार के रूप में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को शामिल किया

41. वायकॉम 18 ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया
42. फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो एक और कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....