🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

टॉप  हेडलाइंस : 26 March 2023 ────────────────────── 1. प्रधान | IAS Polity Quiz™🎓

टॉप  हेडलाइंस : 26 March 2023
──────────────────────

1. प्रधानमंत्री ने वन वर्ल्‍ड टीबी शिखर सम्‍मेलन को संबोधित किया
2. आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द
3. उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर ड्रोन परीक्षण का दावा किया
4. अमरीका-कनाडा के बीच अनधिकृत सीमा से शरणार्थियों को हटाने पर समझौता हुआ
5. झारखंड में वसंत महोत्‍सव 'सरहुल'

6. शहरी जलवायु फिल्‍मोत्‍सव शुरू, इसमें नौ देशों की 11 फिल्में दिखाई जाएंगी
7. उज्‍ज्‍वला योजना की सब्सिडी एक वर्ष के लिए बढाई
8. गृह और सहकारिता मंत्री ने बेंगलुरु में सहकार समृद्धि सौध का शिलान्यास और 1400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया
9. असम के डिब्रूगढ़ में जी-20 अनुसंधान और नवाचार पहल सम्‍मेलन का आयोजन
10. भारतीय गुणवत्ता परिषद और उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश गुणवत्ता संकल्प का शुभारंभ किया


11. एपीडा ने लंदन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फूड एंड ड्रिंक प्रदर्शनी में भाग लिया
12. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने राष्ट्रीय स्तर का जेसीएसएसआई इस्पात सुरक्षा पुरस्कार जीता
13. आयुष मंत्रालय और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए
14. रक्षा मंत्रालय ने बीईएल के साथ 3,000 करोड़ रुपये के दो एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली 'प्रोजेक्ट हिमशक्ति' की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
15. सरकार ने कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर की स्थापना को मंजूरी दी

16. उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस क्रेन को बचाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया
17. प्रधानमंत्री ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
18. कोलकाता के साल्ट लेक में बनेगा ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ : मर्लिन ग्रुप
19. मनमीत के नंदा इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ नियुक्त
20. अर्णब बनर्जी को सीएट के एमडी और सीईओ के रूप में नामित किया गया


21. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट: स्व-निर्मित अरबपतियों के मामले में भारत तीसरे स्थान पर
22. RBI भुवनेश्वर में नया डेटा सेंटर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करेगा
23. हॉकी दिग्गज रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली का स्टेडियम
24. सर्जियो पेरेज़ ने सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता
25. पंकज आडवाणी ने दमानी को हराकर एशियाई बिलियर्ड्स खिताब बरकरार रखा

26. नेपाली क्रिकेटर आसिफ शेख ने 2022 क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड जीता
27. रक्षा मंत्रालय ने दो एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली की खरीद के लिए बीईएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
28. सर्बानंद सोनोवाल ने 'सागर मंथन' रीयल-टाइम प्रदर्शन डैशबोर्ड का उद्घाटन किया।
29. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए प्रति वर्ष बारह सिलेंडर पर दो सौ रुपये की सब्सिडी एक वर्ष के लिए और बढ़ाई गई।
30. 'परिणीता' के निर्देशक प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया।


31. पंकज आडवाणी ने अपना एशियाई बिलियर्ड्स खिताब बरकरार रखा।
32. एनएचआईडीसीएल और सीएसआईआर-एसईआरसी ने 23 मार्च को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
33. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट के लिए एमएसपी ₹5,050 प्रति क्विंटल तय किया है।
34. वित्त मंत्री ने पेंशन के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति गठित करने का प्रस्ताव दिया है।
35. राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया।

36. भारतीय थल सेना और वायु सेना ने पूर्वोत्तर में एलएसी के पास 'वायु प्रहार' अभ्यास का संचालन किया।
37. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य युवा नीति एवं युवा पोर्टल का अनावरण किया।
38. विश्व टीबी दिवस 2023: 24 मार्च
39. दशकों पुराने शरण समझौते पर अमेरिका व कनाडा में सहमति बनी।
40. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में 'मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की।


︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....