🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 28 मई 2020 • हाल ही में जिस देश | IBPS PO Clerk SBI RBI

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 28 मई 2020

• हाल ही में जिस देश ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा- अमेरिका

• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने 'ओपन स्काई संधि' से अलग होने की चेतावनी दी है- अमेरिका

• विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Metrology Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 मई

• हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना के कारण देश में लगे आपातकाल को समाप्त करने का निर्देश दिया है- जापान

• हाल ही में जिस देश के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है- श्रीलंका

• इथियोपिया द्वारा जिस नदी पर एक ‘मेगा जल विद्युत परियोजना’ का निर्माण किया जा रहा है जिसने नदी के अनुप्रवाह में स्थित देशों यथा- मिस्र तथा इथियोपिया के मध्य ‘जल-युद्ध’ की संभावना को बढ़ा दिया है- नील नदी

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में जितने उम्मीदवारों के मानव परीक्षण में प्रवेश करने की घोषणा की है- आठ

• भारतीय सेना में अफसर और महिला शांतिदूत उत्तराखंड की जिस मेजर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करेगा- सुमन गवनी

• विश्व इस्पात संघ ने हाल ही में वर्ल्ड स्टील रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रूड स्टील में जितने प्रतिशत की गिरावट आई है-65 प्रतिशत

• अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 मई


Join Now @Current_Affairs_GK_GS_PDF