🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

Important One Liner Question In Hindi 1.‘समाजवाद’ का अर्थ है | Ias Mains

Important One Liner Question In Hindi

1.‘समाजवाद’ का अर्थ है-

 (A) सामाजिक न्याय
 (B) राष्ट्रीयकरण
 (C) समाजिक नियंत्रण
 (D) समाजिक स्पर्धा

उत्तर --(A) सामाजिक न्याय


2
भारत की संप्रभुता किसमें निहित है?

 (A) भारतीय संसद में
 (B) भारत की जनता में
 (C) प्रधानमंत्री में
 (D) राष्ट्रपति में

उत्तर --(C) भारत की जनता में


3.भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है?

 (A) प्रस्तावना
 (B) नीति-निर्देशक तत्व
 (C) मूलाधिकार
 (D) उपर्युक्त सभी

उत्तर --(A) प्रस्तावना


4 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में देश का कौन-सा नाम उल्लिखित है?

 (A) भारत और इंडिया
 (B) भारत और भारतवर्ष
 (C) भारत और हिंदुस्तान
 (D) हिंदुस्तान और भारतवर्ष

उत्तर --(A) भारत और इंडिया


5.कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य है-

 (A) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना
 (B) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना
 (C) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना


6
भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना प्रारंभ होती है-

 (A) ’हम, भारत के लोग’ शब्दों से
 (B) ’प्रजातंत्रीय भारत’ शब्दों से
 (C) ’जनता के जनतंत्र’ शब्दों से
 (D) ’जनता के लोकतंत्र’ शब्दों से

उत्तर --(A) ’हम, भारत के लोग’ शब्दों से


7
भारत की संप्रभुता, एकता तथा अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा उसकी रक्षा करने का प्रावधान किया गया है-

 (A) मूल अधिकार में
 (B) नीति निर्देशक सिद्धांत में
 (C) प्रस्तावना में
 (D) मूल कर्तव्य में

उत्तर --(C) प्रस्तावना में


8.निम्नलिखित में से किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था?

 (A) 31 दिसंबर, 1949
 (B) 26 जनवरी, 1950
 (C) 26 जनवरी, 1949
 (D) 26 नवंबर, 1949

उत्तर --(B) 26 जनवरी, 1950


9.संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया?

 (A) 1
 (B) 2
 (C) 3
 (D) संशोधन नहीं किया गया

उत्तर --(A) 1


10.भारतीय संविधान की उद्देशिका(preamble of indian constitution) में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे?

 (A) 42वां संशोधन अधिनियम, 1976
 (B) 44वां संशोधन अधिनियम, 1979
 (C) 38वां संशोधन अधिनियम, 1975
 (D) 40वां संशोधन अधिनियम, 1976

उत्तर --(A) 42वां संशोधन अधिनियम, 1976