Get Mystery Box with random crypto!

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प् | Ias Mains

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : #LucentGK

प्रश्‍न . मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
उत्तर – राई (सोनीपत)

प्रश्‍न . भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
उत्तर – ताशकंद

प्रश्‍न . कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी ?
उत्तर – संस्कृत

प्रश्‍न . 13 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर
की किसने लन्दन में हत्या की थी ?
उत्तर – उधमसिंह ने

प्रश्‍न . सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – महात्मा ज्योतिबा फूले

प्रश्‍न . टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है ?
उत्तर – तमिलनाडु

प्रश्‍न . हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौन-सी है ?
उत्तर – चंद्रावल

प्रश्‍न . असम का पुराना नाम क्या है ?
उत्तर – कामरूप

प्रश्‍न . प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ ?
उत्तर – सन 1973 में

प्रश्‍न . प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती है ?
उत्तर – सल्फर