Get Mystery Box with random crypto!

अगर आप इस वर्ष प्रीलिम्स दे रहे हैं तो इस सीरीज को देख सकते है | LBSNAA : OUR DREAM IAS (UPSC)

अगर आप इस वर्ष प्रीलिम्स दे रहे हैं तो इस सीरीज को देख सकते हैं।
https://youtube.com/playlist?list=PLNdRsMqHda59yBCqR62fn0Ad-nrnfGJ-k

PT365 को कम से कम 4-5 बार पढ़े।
https://bit.ly/3sRSfAw
(PT365 डाउनलोड यहां से करें)


याद रखें......

1. समय कम बचा है, करेंट अफेयर्स के अलावा कुछ भी नया पढ़ने की कोशिश न करें।

2. कम से कम पिछले 5 सालों के क्वेश्चन पेपर्स का गहराई से एनालिसिस करें।

3. CSAT पर भी ठीक ठाक ध्यान दें। CSAT का पेपर अब काफी tough आने लगा है और दो-तिहाई नेगेटिव मार्किंग के साथ इसमें 66 मार्क्स लाना मुश्किल हो गया है l पिछले साल बहुत से ऐसे धुरंधर थे, जो GS में बहुत अच्छा किए लेकिन CSAT क्वालीफाई नहीं कर पाए।

4. मॉक टेस्ट में मिले मार्क्स पर बिलकुल ध्यान न दें l 120+ आ रहे हैं तो भी, और 50 के नीचे मार्क्स आ रहे हैं तो भी इन मार्क्स से खुश या मायूस न हों l मॉक टेस्ट्स सिर्फ revision में मदद और एग्जाम हाल में टाइम-मैनेजमेंट के लिए लगाएं l मॉक टेस्ट में जिन टॉपिक्स पर प्रश्न बने हैं उन्हें टेस्ट के तुरंत बाद, टेस्ट का solution चेक करते हुए ही, दोहरा लें l मॉक टेस्ट का बस यही मुख्य फायदा होता है l

5. सोने के घंटो में कंजूसी बिल्कुल न करें l रोज़ाना कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरुर लें l सोते वक़्त हमारा शरीर अपने को heal करता है और हमारा मस्तिष्क neuronal connections को सुदृढ़ करता है l इससे हम तथ्यों को भलीभांति याद रख पाते हैं l