Get Mystery Box with random crypto!

एक किसान की कहानी एक बहुत मेहनती किसान था वह बहुत मेहनत से अप | Motivational Quotes Thoughts Status

एक किसान की कहानी

एक बहुत मेहनती किसान था वह बहुत मेहनत से अपने खेत की रक्षा करता था, बीज बोता था, फसल उगाता था, उसको काटता था और पैसे कमाता था.

बड़ा ईमानदार था वह अपने काम के अंदर लेकिन धीरे-धीरे उसका खेत बहुत बड़ा हो गया.

बहुत पैसे उसने कमा लिया तो आसपास की जमीन भी उसने खरीद लिया.

अब उसको किसी के सपोर्ट की ज़रूरत थी.

अब उसको लगा मेरे अकेले से इतना ढेर सारा काम नहीं होगा तो मुझे किसी ना किसी को काम पर रखना होगा.

उस किसान ने बहुत सारे लोगों का इंटरव्यू लिया.

किसान ने लोगों से पूछा कि आपको एग्रीकल्चर के बारे में क्या नॉलेज है यानी आपको खेती-बाड़ी का कौन-सा काम आता है.

तो सब लोगों ने उसको अलग-अलग जवाब दिए.

उसको किसी का जवाब समझ नहीं आया तो उसने सभी को मना कर दिया.

किसान ने एक लड़के से सवाल किया कि इस काम में क्या करोगे और इस काम को कैसे करोगे.

तो उस लड़के ने बड़ा अटपटा जवाब दिया किसान को समझ में नहीं आया पर उसके अटपटे जवाब के कारण उस लड़के को काम पर रख लिया.

किसान ने सवाल किया आप क्या करोगे उस लड़के ने जवाब दिया जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मैं सो जाऊंगा (I Can Sleep When The Wind Blows).

किसान को समझ में नहीं आया लेकिन उसके इस अटपटे जवाब के कारण उसको रख लिया.

अब इसका क्या मतलब है आगे देखते हैं.

अब वह दोनों खेत की रक्षा करने लगे और वह लड़का किसान को कामों में मदद करने लगा.

एक बार रात को किसान दौड़ते-दौड़ते उस लड़के को ढूँढा.

और किसान दौड़ते-दौड़ते गया क्योंकि बहुत तूफान आ गया किसान को लगा कि मेरी फसल खराब हो जाएगी और जितने भी जानवर है वह भाग जाएंगे.

किसान उस लड़के के पास गया तो वह लड़का सो रहा था.

किसान ने देखा कि यह वह लड़का सो रहा था.

किसान ने अपने मन में कहा कि देखो इस पागल आदमी को सो रहा है इसको तो खेतों की रक्षा करनी चाहिए जानवरों को सही तरीके से बाँधना चाहिए.

लेकिन किसान अंदर गया तो वह आराम से सो रहा था.

किसान ने उस लड़के से कहा उठ तुझे पता नहीं तेरा काम क्या है.

उस लड़के ने कहा मैंने तो कहा ही था जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मैं सो जाऊंगा (I Can Sleep When The Wind Blows).

किसान ने कहा यह पागल बेवकूफ आदमी कहाँ मेरे पल्ले पड़ गया.

मैं खुद ही कर लेता हूँ यह जब तक जागेगा तब तक तो मैं काम खत्म कर लूंगा.

वह किसान फटाफट जाकर देखा जितने भी उस के जानवर थे वह सब बिल्कुल सही तरीके से उस लड़के ने पहले से बाँधकर रखे हुए थे.

और जितनी फसल थी उस लड़के ने उसकी अच्छी तरह से चौकीदारी करके पहले से रखी हुई थी.

लड़के ने किसान से कहा कि आप जाकर आराम से सो जाओ मैंने काम पहले से कर रखा है.

जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मैं सो जाऊंगा (I Can Sleep When The Wind Blows) किसान को समझ में आया कि इसका बड़ा ही आसान मतलब यह था कि " जब परेशानी आएगी तब काम करने की ज़रूरत नहीं है काम उस से पहले करके रख लेना चाहिए."

और बहुत सारे लोगों का भी किसान जैसा ही मामला है जब मुसीबत आती है तभी काम करते हैं.

लेकिन हमें भी उस लड़के की तरह मुसीबत आने से पहले ही काम कर लेना चाहिए.

Daily Motivational Thoughts and Life Quotes.

Follow and Subscribe Our Official Telegram Channel
#Motivation #Thoughts #Success #JoshTalks #Aim #Target #Growth #Personality #Development #Stories #Hindi #English

@Motivational_Quotes_Thoughts