Get Mystery Box with random crypto!

कन्द्रीय सतर्कता आयोग स्थापना श्री के संथानम की अध्यक्षत | 📚 NANAK CLASSES

कन्द्रीय सतर्कता आयोग


स्थापना श्री के संथानम की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार निरोधक समिति की सिफ़ारिश पर+ फरवरी 1964
राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यादेश की घोषणा + 25 अगस्त, 1998 से "वैधानिक स्थिति" के साथ एक बहु सदस्यीय आयोग
सतर्कता आयोग अधिनियम 2003 +11 सितंबर, 2003
आयोग की संरचना+ अध्यक्ष + दो आयुक्त
नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा तीन सदस्यों की समिति की सिफ़ारिश पर = अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री + लोकसभा में विपक्ष का नेता + केंद्रीय गृह मंत्री
कार्यकाल चार वर्ष या 65 वर्ष की आयु + दुबारा सरकार के किसी भी पद पर कार्य नहीं कर सकता है
भमिका और कार्य + दिल्‍ली विशेष पुलिस स्‍थापन (केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो) के कार्यकरण का अधीक्षण करना + भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अन्‍तर्गत अपराधों के अन्‍वेषण
कन्द्रीय सतर्कता आयुक्त- सुरेश एन पटेल (जून 2021 से)+ अन्य आयुक्त के दोनो पद वर्तमान में रिक्त है