🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

╔═══════════════════╗ दैनिक समसामयिकी | 11-07-2021 ╚ | 🔰INDIAN POLITY & IR🔰

╔═══════════════════╗
दैनिक समसामयिकी | 11-07-2021 ╚═══════════════════╝

2022 में होने वाले " AFC महिला एशियाई कप 2022 " का आयोजन कहां पर किया जाएगा ?
Ans. भारत

 ★. कौनसी संस्था है जो भारत में क्लास रूम के लिए सैटेलाइट टीवी को प्रदान करेगा ?
Ans. ISR0

★. किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

 ★. नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट में रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी पीयूष गोयल की जगह किसके दी है ?
Ans. अश्विती वैष्णव

 ★ भारत के आदित्य मित्तल कितने वर्ष की उम्र में चेस ग्रैंडमास्टर बन गए है ?
Ans. 14 वर्ष

 ★ किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 1.46 लाख करोड़ रुपये की 5 प्रमुख इस्पात निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है ?
Ans. ओडिशा

 ★ गठित किये गए सहकारिता मंत्रालय का प्रभार किसे सौंपा गया है ?
Ans. अमित शाह

  ★ भारत के किस राज्य से जीआई प्रमाणित भालिया गेहूं की पहली खेप निर्यात की गयी है ?
Ans. गुजरात

 ★ किस देश ने एकाधिकार विरोधी मामलों में बड़ी इंटरनेट कंपनियों पर जुर्माना लगाया है ?
Ans. चीन

 ★. किस देश में विश्व के सबसे ऊँचे सैंडकैसल का निर्माण किया गया है ?
Ans. डेनमार्क

★ "मैरंग" भारत के किस राज्य का 12वां जिला बना = मेघालय

★ जीका वायरस का पहला मामला भारत के किस राज्य में लिखा गया = केरल


▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓