🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

#neet2021 प्रिय बच्चों, बहुत सारी चीजें होंगी, जो आप बार बा | NEET JEE MOTIVATION

#neet2021

प्रिय बच्चों,

बहुत सारी चीजें होंगी, जो आप बार बार पढते हो, फिर भी आपको लम्बे समय तक याद नहीं रहतीं ! ऐसी सभी चीजों को लिखो, लगभग पंद्रह बीस पेज में ! लिखने का ये काम अभी तुरंत एक दो दिनों में नहीं करना है ! ये काम आप अगले दस बारह दिनों में कर लीजिए, आज से 5 सितंबर तक हर दिन एक एक घण्टे लिखिये ! अब ये जो पंद्रह बीस पेज तैयार होंगे, उन्हें आप 10 और 11 सितंबर को पूरे पूरे दिन पढ़ना, 10 और 11 सितंबर और कोई काम नहीं करना है ! लिख लिखकर पढने से, और चल चलकर बोलते हुए पढने से जल्दी याद होगा !

5 सितंबर से 9 सितंबर के बीच 5 दिनों में आपको पूरी थ्योरी एक बार फिर से रिवाइज करनी है, खासकर एनसीईआरटी ! इन 5 दिनों में, पूरी बायो, पूरी आर्गेनिक, पूरी इनार्गैनिक और फिजिकल और फिजिक्स की थ्योरी दुबारा देखनी है ! इन 6 दिनों में सवालों की प्रैक्टिस न करें !

जो भी प्रैक्टिस बची हुई है, जैसे नीट के पुराने पेपर्स, जेईई मेन्स के पुराने पेपर्स, कोचिंग के सभी पुराने पेपर्स, माॅड्यूल के सवाल... ये बची हुई पूरी प्रैक्टिस आप अभी करिये ! और प्रैक्टिस का ये बचा हुआ सारा वर्क 4 सितंबर की टाइमलाइन बनाकर कंपलीट कर लीजिए !

अगर अभी भी शुरू नहीं किया है तो एक काम तुरंत शुरू करिये, आज से ही ! हर दिन एक फुल सिलैबस पेपर दीजिए ! आफलाइन दीजिए, प्रिंट आउट निकालकर ! ये पेपर आप 2 घण्टे 45 मिनट में दीजिए ! हर दिन 2 बजे से 4.45 तक के शेड्यूल में ही दीजिए ! ये काम 10 सितंबर तक लगातार करना है ! पेपर देने के ठीक बाद एनालिसिस जरूर बनाइये ! लिखिये, कि किस टापिक के सवाल गलत हो रहे हैं, और छूट रहे हैं ! उन टापिक्स को अगला पेपर देने से पहले रिवाइज जरूर करिये !

नीट का पेपर बहुत आसान आने वाला है ! सवाल ट्रिकी होंगे, ज्यादातर एनसीईआरटी से होंगे ! न सिर्फ पूरी ताकत लगाओ बल्कि ये ऊर्जा वहीं लगाओ, जहां से सवाल बनते हैं !

12 घण्टे से ज्यादा नहीं पढना है ! सात आठ घण्टे की नींद जरूरी है ! खाने पर स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए ! खूब पानी पीते रहो ! बीमार नहीं होना है ! जब भी एक दो घण्टे लगातार पढो, पंद्रह बीस मिनट का ब्रेक लो ! और ब्रेक में वहीं मत बैठे रहो ! उठकर चलो ! हो सके तो ग्रीनरी देखो ! मन बदल जायेगा, और फिर से पढने का मन करने लगेगा !

जीतना है तो जीतने वाले के गुणों को सीखना होगा ! विजेता बहुत जल्दी सीखता है, कमियों को बहुत जल्दी पकड़ता है और बहुत जल्दी सुधार करता है ! विजेता हर समय आनंदित रहता है ! विजेता निडर होता है ! विजेता प्लानिंग करता है, इम्प्लीमेन्टेशन करता है, एनालिसिस करता है और इम्प्रूव करता है !

शिक्षक और माता पिता बस यही चाहते हैं कि बच्चा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करे ! सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बाद जो भी होगा, हम टीचर्स और पैरेन्ट्स उसे खुले मन से स्वीकार करते हैं और अगली प्लानिंग की ओर बढ जाते हैं !


𝙎𝙃𝘼𝙍𝙀 & 𝙎𝙐𝙋𝙋𝙊𝙍𝙏





~ @NEET_JEE_MOTIVATION