Get Mystery Box with random crypto!

* समाचार सुप्रभात * *23 जून, 2021 बुधवार* * | Onlygkzone

* समाचार सुप्रभात *

*23 जून, 2021 बुधवार*

* मुख्य समाचार*

*■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- दृढ निश्‍चय और प्रोत्‍साहनों के साथ किए गए सुधारों से विशेषकर गरीबों तथा मध्‍यम वर्ग का जीवन और कारोबार सुगम हुआ*

*■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 24 जून को नई दिल्‍ली में बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में फारूख अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती शामिल होंगे*

*■ कोविड टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देश लागू किए जाने के दूसरे दिन 51 लाख से अधिक वैक्‍सीन डोज दी गई*

*■ कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 96.5 प्रतिशत हुई। लगातार 40वें दिन स्‍वस्‍थ होने वालों की दैनिक संख्‍या संक्रमित होने वाले नए मरीजों से अधिक*

*■ राष्‍ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण ने जेट एयरवेज की सुधार योजना को मंजूरी दी*

* राष्ट्रीय*

*■ कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी की समय-सीमा में संशोधन के बारे में नोटिस जारी किया*

*■ केन्द्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया था कि प्रत्यक्ष राज्य खरीद के तहत कोविड वैक्सीन की पूरी आपूर्ति 21 जून से पहले संबंधित राज्य को उपलब्ध करा दी जाए*

*■ महिला और बाल विकास मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री ने टॉयकेथॉन 2021 के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन किया*

*■ नितिन गडकरी ने 5 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और 17 एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित ठेकों, बोली और निर्माण पूर्व गतिविधियों की स्थिति की समीक्षा की*

*■ रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो प्रदूषण नियंत्रण जलपोतों के निर्माण के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए*

* अंतरराष्ट्रीय*

*■ अमरीका ने कहा है कि तालिबान की पकड़ मजबूत होने के कारण अफगानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया धीमी हो जाएगी*

* खेल जगत*

*■ WTC के 5वें दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 64/2*

*■ यूरो कप-2020 फुटबॉल चैम्पियनशिप में बेल्जियम, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया और डेनमार्क अंतिम 16 में पहुंच गये*

*■ भारत के तजिन्दर पाल सिंह तूर ने गोलाफेंक स्पर्धा में तोक्यो ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया*

* राज्य समाचार*

*■ गुपकार की बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान से बात करें*

*■ 3 सदस्य कांग्रेस कमेटी को अमरिंदर की दो टूक, कहा सिद्धू को नहीं बना सकते प्रदेशाध्यक्ष या डिप्टी सीएम, अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की*

*■ यूपी धर्मांतरण मामले में आरोपी ने लिया एक सांसद का नाम*

*■ गुजरात के मुख्यमंत्री ने जनजातीय क्षेत्रों में वनबंधु-किसानों को लाभ पहुंचाने वाली कृषि विविधीकरण योजना-2021 की कल इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यम से शुरूआत की*

*■ जम्मू कश्मीर श्रीनगर में आतंकी हमला एक CID इंस्पेक्टर परवेज अहमद की गोली मारकर हत्या*

*■ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 मामलों का पता चला है*

*■ केरल में कोविड संक्रमण के मामले लगातार घटने के साथ ही राज्‍य सरकार ने कहा है कि बृहस्‍पतिवार से प्रतिबंधों में कुछ और छूट दी जाएगी*

*■ ओडिसा में कोविड संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन पांच प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई*

*■ मेघालय में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 421 नए मामले*

* व्यापार जगत*

*■ मकानों की कीमतों में पिछले साल दो दशमलव सात प्रतिशत की वृद्धि*

_ चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_