🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

परीक्षा उपयोगी मसाला श्वेत उल्लू (Barn Owl) सामान्य | Onlygkzone

परीक्षा उपयोगी मसाला

श्वेत उल्लू (Barn Owl)


सामान्य श्वेत-उल्लू (टायटो अल्बा-Tyto Alba) उल्लुओं के टायटोनिडाइ (Tytonidae) परिवार से संबंधित है।

यह प्रजाति भारतीय उपमहाद्वीप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य-पूर्व, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और कैरिबियाई द्वीपों में पाई जाती है।

इसे IUCN की रेड लिस्ट में 'कम चिंताजनक' (Least Concern) श्रेणी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

इसे भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (Indian Wildlife Protection Act, 1972) की अनुसूची IV (Schedule IV) के तहत सूचीबद्ध किया गया है।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★