🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

Upword Movement: अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गये महाविद्यालय / जि | Ptet (B.Ed) 2024

Upword Movement:

अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गये महाविद्यालय / जिले में प्रवेश 22000/- फीस जमा होने, Online Reporting होने और महाविद्यालय द्वारा Verification होने के उपरान्त ही Upword Movement कर सकता है Upword के उपरान्त नया महाविद्यालय आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व में आवंटित जिस पर अभ्यर्थी ने ऑनलाईन रिपोर्टिंग की थी. वही महाविद्यालय आवंटित रहेगा और किसी भी स्थिति में फीस रिफण्ड नहीं होगी। Upword Movement होने पर नये आवंटित महाविद्यालय में Online Reporting करनी होगी। दोबारा फीस, Documents अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

अपवर्ड मूवमेन्ट में अपवर्ड नहीं होने पर पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश माना जायेगा और शुल्क रिफण्ड नहीं होगा। महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन है और समस्त प्रक्रिया अभ्यर्थी द्वारा चुने गये महाविद्यालय, उपलब्ध सीटें, संकाय, विषय, अभ्यर्थी की केटेगरी, सब केटेगरी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार ही होती है एक बार काउन्सिलिंग प्रारम्भ होने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं है यथा केटेगरी, सब केटेगरी इत्यादि ।

राजस्थान ptet 4 year/ 2 year की counseling से संबंधित संपूर्ण जानकारी

https://www.studygyan24.com/index.php/2022/07/24/rajasthan-ptet-counselling-2022/