Get Mystery Box with random crypto!

HDFC BANK ने वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दि | Radhey Tech

HDFC BANK ने वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के 8190 करोड़ रुपए से 22.8 फीसदी बढ़कर 10,060 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, इस अवधि में कंपनी की ब्याज आय (NII)सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 18,870 करोड़ रुपए पर आ गई है। असेट क्वालिटी में सुधार चौथी तिमाही में बैंक की असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर HDFC BANK का ग्रॉस NPA 1.26 फीसदी से घटकर 1.17 फीसदी पर आ गया है। वहीं, नेट NPA 0.37 फीसदी से घटकर 0.32 फीसदी पर रही है। रुपए में देखें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में HDFC BANK का Gross NPA 16013.55 करोड़ रुपए से बढ़कर 16141 करोड़ रुपए पर और Net NPA 4676.77 करोड़ रुपए से घटकर 4407.7 करोड़ रुपए पर रही है। प्रोविजनिंग भी घटी इस अवधि में बैंक की प्रोविजनिंग भी घटी है। चौथी तिमाही में HDFC BANK की प्रोविजनिंग 4690 करोड़ रुपए से घटकर 3310 करोड़ रुपए पर रही है। जमाओं में बढ़त मार्च 2022 तिमाही में बैंक की जमाओं में सालाना आधार पर 16.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 15.59 लाख करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में बैंक की रिटेल डिपॉजिट (खुदरा जमाएं) में सालाना आधार पर 18.5 फीसदी और होलसेल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।