Get Mystery Box with random crypto!

Rahul Deshwal Academy™☑️

Logo of telegram channel rahuldeshwalsacademy — Rahul Deshwal Academy™☑️ R
Logo of telegram channel rahuldeshwalsacademy — Rahul Deshwal Academy™☑️
Channel address: @rahuldeshwalsacademy
Categories: Education
Language: English
Subscribers: 1.12K
Description from channel

This is official channel.. Join Rahul deshwal academy for daily class pdf and latest update..

Ratings & Reviews

2.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


The latest Messages 36

2021-06-25 15:27:14 रासायनिक सूत्र (Chemical Formula)

✶ साधारण नमक ➠ NaCl

✶ बेकिंग सोडा ➠ NaHC O₃

✶ धोवन सोडा ➠ Na₂CO₃·10H₂O

✶ कास्टिक सोडा ➠ NaOH

✶ फिटकरी➠ K₂SO₄·Al₂(SO₄)₃·24H₂O

✶ लाल दवा ➠ KMnO₄

✶ कास्टिक पोटाश ➠ KOH

✶ चूने का पानी ➠ Ca(OH)₂

✶ जिप्सम ➠ CaSO₄·2H₂O

✶ प्लास्टर ऑफ पेरिस ➠ CaSO₄·½H₂O

✶ चॉक ➠ CaCO₃

✶ चूना-पत्थर ➠ CaCO₃

✶ संगमरमर ➠ CaCO₃

✶ नौसादर ➠ NH₄Cl

✶ लाफिंग गैस ➠ N₂O

✶ लिथार्ज ➠ PbO

✶ गैलेना ➠ PbS

✶ सफेद लेड ➠ 2PbCO₃·Pb(OH)₂

✶ नमक का अम्ल ➠ HCl

✶ अम्लराज ➠ HNO₃ + HCl (1 : 3)

✶ शुष्क बर्फ ➠ CO₂

✶ हॉर्न सिल्वर ➠ AgCl

✶ भारी जल ➠ D₂O

✶ प्रोड्यूशर गैस ➠ CO + N₂

✶ मार्श गैस ➠ CH₄

✶ सिरका ➠ CH₃COOH

✶ ऐल्कोहॉल ➠ C₂H₅OH

✶ चीनी ➠ C₁₂H₂₂O₁₁

✶ यूरिया ➠ NH₂CONH₂

✶ बेंजीन ➠ C₆H₆

Share जरूर करें ....
34 views12:27
Open / Comment
2021-06-25 11:45:31
Free PDF of May current affairs has Come Out.

WHAT'S INCLUDED:

• Fastest Revision of Exam Specific Current Affairs
• Crisp & Comprehensive Subject-Wise Coverage
• Multi-Dimensional Analysis Using Kipling's Method

Download Full PDF -
http://bit.ly/3vUWTwW

http://bit.ly/3vUWTwW
44 views08:45
Open / Comment
2021-06-25 09:47:23 भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल :-

अमरनाथ गुफा काश्मीर

सूर्य मन्दिर (ब्लैक पगोडा) कोणार्क

वृहदेश्वर मन्दिर तन्जौर

दिलवाड़ा मन्दिर- माउंट आबू

वृन्दावन गार्डन मैसूर

चिल्का झील ओड़ीसा

अजन्ता की गुफाएँ औरंगाबाद

मालाबार हिल्स मुम्बई

शान्ति निकेतन कोलकाता

रणथम्भौर का किला सवाई माधोपुर

आगा खां पैलेस पुणे

महाकाल का मन्दिर उज्जैन

कुतुबमीनार दिल्ली

एलिफैंटा की गुफाएँ मुम्बई

ताजमहल आगरा

इण्डिया गेट दिल्ली

विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी

साँची का स्तूप भोपाल

आमेर दुर्ग जयपुर

इमामबाड़ा लखनऊ

गोमतेश्वर श्रवणबेलगोला कर्नाटक

बुलन्द दरवाजा फतेहपुर सीकरी

अकबर का मकबरा सिकन्दरा, आगरा

जोग प्रपात मैसूर

निशात बाग श्रीनगर

मीनाक्षी मन्दिर मदुरै

स्वर्ण मन्दिर अमृतसर

एलोरा की गुफाएँ औरंगाबाद

हवामहल जयपुर

जंतर-मंतर दिल्ली,जयपुर

शेरशाह का मकबरा सासाराम

एतमातुद्दौला आगरा

सारनाथ वाराणसी के समीप

नटराज मन्दिर चेन्नई

जामा मस्जिद दिल्ली

जगन्नाथ मन्दिर पुरी

गोलघर पटना

विजय स्तम्भ चित्तौड़गढ़

गोल गुम्बद बीजापुर

गोलकोण्डा हैदराबाद

गेटवे ऑफ इण्डिया मुम्बई

जलमन्दिर पावापुरी

बेलूर मठ कोलकाता

टावर ऑफ साइलेंस मुम्बई

शेयर जरूर करें
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join ➦ @Online_Quiz_Official
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
47 views06:47
Open / Comment
2021-06-25 07:34:39 COMPUTER से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. CAD का अर्थ क्या है?
Ans. Computer Added Design

2. Oracle क्या है?
Ans. Database software

3. वह बिंदु जिस पर डेटा कम्प्यूट मे प्रवेश करता है या निकलता है व क्या कहलाता है?
Ans. Terminal (टर्मिनल)

4. Linux एक उदाहरण है ?
Ans. Open Source software

5. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्युटर components की गतिविधियो को कोडिनेट करता है।
Ans. Control Unit

6. ALU का पूरा नाम क्या है?
Ans. Arithmetic Logic Unit

7. Soft copy एक आउटपुट है , तो hard copy क्या है?
Ans. Printed output

8. सुचनाये एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने और उन्हे वापस लाने का काम कौन करता है?
Ans. Database

9. HTML document बनाने के लिये किसकी जरुरत होती है?
Ans. Text editor

10. Website किसका collection है ?
Ans. Web Pages
45 views04:34
Open / Comment
2021-06-25 06:44:29
रोजाना CURRENT AFFAIRS पढ़िये
41 views03:44
Open / Comment
2021-06-25 06:43:42 राज्यपाल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
==============================

● राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष

● राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है— राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति

● किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है— राज्यपाल में

● राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति

● किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है— राज्यपाल को

● राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है— राज्य की संचित निधि द्वारा

● राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है— राज्यपाल

● राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है— राष्ट्रपति को

● राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है— राज्यपाल

● कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता है— राज्यपाल

● राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है— 35 वर्ष

● राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है— एक

● भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी— सरोजनी नायडू

● ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं— सरोजनी नायडू

● किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है— राज्यपाल

● राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है— विधानमंडल द्वारा

● राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है— राज्यपाल

● राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राय के मध्य की कड़ी

● किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

● किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है— जम्मू-कश्मीर

● भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं— उत्तर प्रदेश

● जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है— 6 माह

● जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया— 1965 में

● राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राज्यपाल
47 views03:43
Open / Comment