Get Mystery Box with random crypto!

राजस्थान कि झीलो के महत्वपूर्ण तथ्य राज्य की खारी झीलें आं | Rajasthan Police Exams

राजस्थान कि झीलो के महत्वपूर्ण तथ्य

राज्य की खारी झीलें आंतरिक प्रवाह की नदियों वाले क्षेत्रों में देखने को मिलती है।

राजस्थान में प्रमुख खारी झीलें सांभर, डीडवाना व पचपद्रा टैथिस सागर के अवशेष मानी जाती है।

रेगिस्तान मे खारे पानी की झीलों को प्लाया तथा तटवर्ती प्रदेश में स्थित खारे पानी की झीलों को कयाल/लैगूनकहते है।

राज्य की खारी झीलों में नमक के अधिक होने का कारण द .प. मानसूनी हवाएं है जो कि कच्छ की खाडी से सोडियम क्लोराइड की मात्रा लेकर आती है।

राजस्थान की खारी झीलों में सोडियम क्लोराइड (NaCI ) की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है।

12 वा विश्न झील सम्मेलन जयपुर में 29 अक्टूबर 2007 को संपन्न हुआ।

★𝐉𝐨𝐢𝐧  ⃝➥ @Rajasthan_Police_Exams