🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

*शाला सिद्धि अन्तर्गत एक दिवसीय वर्चुअल आमुखीकरण कार्यशाला बाब | Teacher Zone

*शाला सिद्धि अन्तर्गत एक दिवसीय वर्चुअल आमुखीकरण कार्यशाला बाबत*

श्रीमान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा

जैसा कि आपको विदित है कि दिनांक 4 जनवरी 2022 को दोपहर 1.30 बजे से 5.30 बजे तक शाला सिद्धि अन्तर्गत एक दिवसीय वर्चुअल आमुखीकरण कार्यशाला नीपा, नई दिल्ली के अधिकारीयों एवं सन्दर्भ व्यक्तियों के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। इस वेबिनार में - जिला/ब्लॉक अधिकारियों के साथ समस्त PEEO एवं संस्था प्रधानों द्वारा भाग लिया जाना है। इस वेबिनार में भाग लेने से पूर्व सभी संभागियों द्वारा निम्न लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना आवश्यक है -

https://forms.gle/qpxw1U5hEozcsD9b6

अतः आप व्यक्तिशः मॉनिटरिंग करते हुए सभी PEEO एवं संस्था प्रधानों द्वारा कार्यशाला से पूर्व उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें, पंजीकरण नहीं होने की स्तिथि में ऑनलाइन कार्यशाला में भाग लेना संभव नहीं है।

शाला सिद्धि अन्तर्गत एक दिवसीय वर्चुअल आमुखीकरण कार्यशाला में भाग लेने हेतु लिंक -

*दिनांक:* 4 जनवरी 2022
*समय:* दोपहर 1.30 बजे से 5.30 बजे
*लिंक:*


(Youtube)
https://www.facebook.com/857312491294480/live_videos/ (Facebook)

आज्ञा से -

उपायुक्त - द्वितीय, गुणवत्ता शिक्षा
समग्र शिक्षा, जयपुर