🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

*अधिकांश RGHS सूचीबद्ध निजी अस्पताल और दवा विक्रेताओं के द्वार | 🎀 🙏Smile 🙏🎀

*अधिकांश RGHS सूचीबद्ध निजी अस्पताल और दवा विक्रेताओं के द्वारा वर्तमान में RGHS कार्डधारियों को योजना का नकदरहित लाभ नहीं दिया जा रहा है।इस विवाद के निपटारे तक लाभार्थी निम्नांकित विकल्पों से ही योजना का लाभ ले सकते हैं:-*
https://t.me/Group_of_education
1.निजी अनुमोदित अस्पतालों में से किसी/किन्हीं अस्पताल/अस्पतालों में योजना के लाभार्थियों का नकदरहित ईलाज किया जा रहा है तो उसमें/उनमें से किसी में ईलाज करवायें।
2.सूचीबद्ध निजी/सरकारी अस्पताल/अस्पतालों के नियमित कार्यरत चिकित्सक के घर पर OPD परामर्श लेकर घर पर देखने के OPD नंबर पर्ची पर लिखवाकर उनकी मोहर लगवाकर जो सूचीबद्ध निजी दवा विक्रेता दवाएं दे रहे हैं उनमें से किसी से या होलसेल सहकारी उपभोक्ता भंडार से दवाएं ले सकते हैं।
3.राजस्थान से बाहर 15 रैफरल अस्पतालों और AIIMS जोधपुर में नकद राशि चुकाकर परामर्श लेकर वहां उपलब्ध जांचें करा सकते हैं और RGHS सूचीबद्ध होलसेल सहकारी उपभोक्ता भंडार से या निजी दवा विक्रेता जो नकद रहित दवाएं दे रहे हैं उनसे दवाएं ले सकते हैं।
4.राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी अस्पताल में परामर्श और जांचें करा सकते हैं और सरकारी दवा केंद्र से या होलसेल सहकारी उपभोक्ता भंडार से या कोई निजी सूचीबद्ध दवा विक्रेता नकदरहित दवाएं दे रहा है उससे दवाएं ले सकते हैं।सरकारी अस्पताल में किसी जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो NAC जारी करवाकर निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में से कोई RGHS की सुविधा दे रहा है तो उसमें नकदरहित जांच करा सकते हैं।
ध्यान रखें कि RGHS सूचीबद्ध अस्पताल में नकद राशि देकर ईलाज कराने पर राशि का पुनर्भरण नहीं किया जाता है।केवल जीवन की हानि की संभावना के मामलों में असूचीबद्ध अस्पतालों में कराए गए आकस्मिक ईलाज का पुनर्भरण ही नियमानुसार देय होगा।
*हमसे जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे *
https://t.me/Group_of_education
धन्यवाद