🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

28 April 2021 Current Affairs Q.1. रिपोर्ट के अनुसार देश मे | Static GK & GS 4 Competitive Exams

28 April 2021 Current Affairs

Q.1. रिपोर्ट के अनुसार देश में मलेरिया के मामलों में कितने प्रतिशत की कमी आयी है ?
Ans. 84%

Q.2. किस राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया है ?
Ans. छत्तीसगढ़

Q.3. SBI Research ने FY22 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 10.4%

Q.4. DRDO ने किस शहर में COVID अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. अहमदाबाद

Q.5. किस देश ने तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की है ?
Ans. जापान

Q.6. वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता देश कोनसा हैं ?
Ans. आइसलैंड ( भारत का 140वा है)

Q.7. उत्तर प्रदेश के किन दो शहरो को "पुलिस आयुक्तालय" में बदलने का निर्णय लिया गया ?
Ans. वाराणसी और कानपुर

Q.8. भारत ने नेपाल के सड़क ढांचे को मजबूत करने के लिए कितने करोड़ नेपाली रुपए की सहायता प्रदान की है कि?
Ans. 800 करोड़ नेपाली रुपया

Q.9. वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान किसे दिया गया है ?
Ans. डॉ शरण कुमार लिंबाले

Q.10 "Names of the Women" पुस्तक के लेखक है कौन है ?
Ans. जीत थाइल