🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

30 April 2021 Current Affairs Q.1. कौन ऑलस्टार ट्रेडर के ब् | Static GK & GS 4 Competitive Exams

30 April 2021 Current Affairs

Q.1. कौन ऑलस्टार ट्रेडर के ब्रांड एंबेसडर बने ?
Ans. मोंटी पनेसर

Q.2. 30 अप्रैल को पूरे देश में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. आयुष्मान भारत दिवस

Q.3. किस देश ने स्थायी अंतरिक्ष केंद्र के लिए मुख्य मॉड्यूल को लांच किया ?
Ans. चीन

Q.4. किस अंतरिक्षयात्री का हाल ही में निधन हो गया जो अपोलो 1 मिशन के क्रू सदस्य रहे थे ?
Ans. माइकल कोलिंस

Q.5. हिंदी के जाने माने किस गीतकार का 78 वर्ष की आयु में कोरोना के चलते निधन हो गया ?
Ans. डॉ कुंवर बेचैन

Q.6. किसे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
Ans. विमला सिंह कपूर

Q.7. भोजपुरी अभिनेता हैदर काजमी ने अपना ही OTT प्लेटफॉर्म किस नाम से तैयार किया है ?
Ans. मस्तानी

Q.8. कौन 'वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड' पाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है ?
Ans. Krithi K. Karanth

Q.9. हाल ही में किसे केंद्रीय वित्त सचिव नियुक्त किया गया है ?
Ans. टी.वी. सोमनाथन

Q.10. भारत सरकार ने 'IFCI' की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए कितनी राशि डालने की घोषणा किया है ?
Ans. 200 करोड़