🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

03 May 2021 Current Affairs in Hindi Q.1. किसे एक्सिस बैंक का | Static GK & GS 4 Competitive Exams

03 May 2021 Current Affairs in Hindi

Q.1. किसे एक्सिस बैंक का पुनः MD & CEO नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमिताभ चौधरी

Q.2. देश की दिग्गज ऑटो कंपनी "बजाज ऑटो" ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त करने का घोषणा कि है ?
Ans. नीरज बजाज

Q.3. G-7 की मंत्री स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
Ans. रविशंकर प्रसाद

Q.4. सूचना साझा करने और सीमा शुल्क सहयोग के लिए भारत किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. ब्रिटेन

Q.5. किस बैंक ने टेलीकॉम सर्विस' प्रदान करने के लिए 'BSNL' के साथ समझौता किया है ?
Ans. इंडियन बैंक

Q.6. नार्वे सरकार ने भारत सरकार को कितनी राशि की रिलीफ फंड जारी किया है ?
Ans. $2.4 मिलियन

Q.7. अमेरिका और अन्य देशों के बीच "NATO सैन्य अभ्यास" कहां आयोजित किया जा रहा है ?
Ans. अल्बानिया

Q.8. 'चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021' के अनुसार भारत का रैंक क्या है ?
Ans. 49वें

Q.9. DRDO के द्वारा कौनसी 'एयर टू एयर मिसाइल' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. पाइथन-5

Q.10. 2 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व हास्य दिवस